रतलाम
24/Sep/2025
अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कारवाई जारी, मुख्य आरोपी कंजर एवं उसको आश्रय देने वाले 02 व्यक्तियों को चोरी की मोटर सायकल व अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में रिंगनोद पुलिस को मिली सफलता, अवैध शराब के विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है। जो निर्देशो के पालन मे चलाये जा रहे अवैध शराब के विक्रय करने वालों की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री विवेकलाल व एसडीओपी जावरा श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन मे अवैध कच्ची शराब के विक्रय व अपराधिक प्रवृति वाले आरोपि कंजरों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 23.09.2025 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये कांकरवा बालाजी धतरावदा मार्ग मेहंदी फण्टा पर नाकाबंदी करते बगैर नम्बर की मोटर सायकल काले रंग की सूपर स्पेलेण्डर पर कच्ची शराब कंजर राजाबाबू उर्फ गोपाल पिता भारत उर्फ भागतिया उर्फ वक्तीया उर्फ वक्ता कंजर उम्र 45 साल निवासी टोकडा थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को दो नीले रंग की कैन में परिवहन कर ले जाते 70 बल्क लीटर तथा कंजर को आश्रय देने वाले अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त देवीलाल पिता कारुलाल भील उम्र 45 साल निवासी कांकरवा बालाजी व करण पिता दशरथ भील उम्र 22 साल निवासी कांकरवा बालाजी को भी गिरफ्तार किया गया । आरोपी राजाबाबू कंजर से काफी सुझबुझ के साथ पुछताछ करने पर थाना रिंगनोद के अपराध क्र 283/2025 व अपराध क्र 360/2025 धारा 303(2)बी.एन.एस.में दो मोटर सायकल कंजर से बरामद की गई । आरोपी राजाबाबू कंजर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिनांक 26.09.2025 तक की रिमाण्ड ली जाकर अन्य चोरी के मामलों में भी पुछताछ जारी है ।
सराहनीय भुमिका:- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रिंगनोद श्री आनन्द सिंह आजाद, उनि शरीफ खान चौकी प्रभारी असावती व थाना रिंगनोद टीम की सराहनीय भूमिका रही ।