रेत के अवैध उत्खनन परिवहन के संबंध में कार्यवाही

रतलाम

12/Oct/2025

नवागत कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशन में एसडीएम सैलाना एवं अनुविभागीय अधिकारी साथ ही राजस्व विभाग के तहसीलदार मनीष जैन ,खनिज निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्वारा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन के संबध कार्यवाही की गई|मौके पर जांच के दौरान 02 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज रेत से भरे हुए माही नदी पुल के पास से जप्त किए गए। जप्त 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज रेत पुलिस थाना शिवगढ़ की अभिरक्षा में रखे गये|

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …