Breaking News

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में मना दीप मिलन समारोह

रतलाम, 

23/Oct/2025

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में दीपावली के अवसर पर दीप मिलन समारोह आयोजित किया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा अहिंसा ग्राम परिवार के सदस्यों के बीच पहुंच कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर परिवार की मातुश्री तेजकुंवर बाई काश्यप, डॉ. मनोरमा चौधरी, नीता काश्यप, सिद्धार्थ-पूर्वी काश्यप, श्रवण-अमि काश्यप, पौत्र सारांश काश्यप भी उपस्थित रहे। काश्यप परिवार की ओर से उपस्थितजनों को मिठाई वितरित कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई। मंत्री श्री काश्यप ने इस मौके पर कहा कि अहिंसा ग्राम में निवासरत सभी परिवारों के अपने मकान बन चुके हैं, सभी परिवारजन बचत का तरीका अपनाए। समय के साथ रतलाम के विकास की जो नई धारणाएं बन रही है, उनमे सबका भविष्य सुरक्षित रहेगा। अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवारों के जीवन में जो बदलाव आया है, उसे निरंतर रखें, बच्चों को पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ाएं, यदि कहीं कोई दिक्कत हो तो संपर्क करें। सभी की दीपावली मंगलमय हो | युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने कहा कि अहिंसा ग्राम हमारे विस्तृत परिवार की श्रृंखला है। हम जहां रहते हैं, वहां से हमारी पहचान बाकी लोगों से अलग रहनी चाहिए। यहां पर हमने सामाजिक समरसता का माहौल बनाया है। उसे बनाए रखना है, व्यक्तिवादी नहीं बनना है, अपितु अपने हुनर के साथ कौशल विकास जोड़कर संस्कार का दिया जलाते रहना होगा। दीप मिलन समारोह के अवसर पर फाउंडेशन के अशोक तांतेड़, डॉ. नरेंद्र मेहता, चंद्रकांत मांडोत, निलेश सेलोत, मनोहर पोरवाल, पार्षद शबाना खान, करण कैथवास, शेरु पठान, राजेश सोलंकी, नित्येंद्र आचार्य सहित बड़ी संख्या में परिवारजन उपस्थित रहे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …