रतलाम,
27/Oct/2025
पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार व्दारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है जो निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल , अनुविभागीय अधिकारी जावरा संदीप कुमार मालवीय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा श्री विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी ।

गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.2025 को मुखबिर सूचना पर बामनखेडी रोड पोल्ट्री फार्म से पहले आरोपी जीवन पिता गंगाराम पोरवाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुमारी थाना रिगनोद जिला रतलाम के कब्जे से एक लाल रंग की अल्टो कार क्रमांक MP43CA2395 से कुल 57 बल्क लीटर अवैध शराब किमती करीबन 27,880 /- रुपये की जो परिवहन करते विधिवत जप्त कर आऱोपी की गिरफ्तारी की गई । थाना पर अपराध क्रमांक 592/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। अपराध मे अवैध शराब के स्त्रोत की पतारसी की जा रही हैं।

सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान (थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा ), उनि प्रतापसिह भदौरीया, उनि. कुलदीप देथलिया, सउनि. नरेश पाण्डेय, प्रआर. संजय आँजना , प्रआर.हेमन्त लिम्बोदिया आर. चेतन राठौर, आर. प्रीतम चावला, आर. बालकृष्ण , आर. सतपालसिंह , आर. यौगेश राठौर, आर. मनोज डाबी, आर. गोपाल मदारिया थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा ।
रतलाम,
27/Oct/2025
पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तारफ,बताया गया है की रियादीया गुड्डी बाई पति संतोष दामा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम गराड द्वारा थाना सरवन पर रिपोर्ट किया कि उसके जेठ मोहन दामा ने जमीन के हिस्से की बात को लेकर उसके पति मृतक संतोष दामा को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर, गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर अपराध क्रमांक- 315/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा व एसडीओपी महोदय सैलाना श्रीमति नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में थाना सरवन पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर लगातार प्रयास कर घटना के 24 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक अर्जुन सेमलिया, उनि गेन्दालाल भुरिया, उनि किशनलाल रजक, सउनि काशीराम अलावे, प्र.आर.426 कृपाशंकर कटियार, आर.324 हिम्मतसिंह, आर.745 गजपालसिंह राठौर, आर.896 विमल निनामा, आर.639 नारायणसिंह मईडा, आर.49 दुबेसिंह निनामा, आर.960 विजयसिंह मण्डलोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रतलाम,
27/Oct/2025
रतलाम जिले में मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रतलाम ग्रामीण) श्री विवेक कुमार लाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री युवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालुखेड़ा को अपराध क्रमांक 137/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस. में अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु विशेष निर्देश प्राप्त हुए थे।
थाना प्रभारी कालुखेड़ा द्वारा गठित टीम ने आरोपी मोहनलाल की तलाश में सतत प्रयास किए। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल की तकनीकी जानकारी, एवं संभावित स्थलों पर दबिश के माध्यम से गहन खोजबीन की गई। तकनीकी आधार पर आरोपी लोकेशन संबंधी कोई गतिविधि प्राप्त नहीं हुई।
पुलिस द्वारा खोजबीन के दौरान संभावित अलग अलग स्थानों पर तलाशी के लगातार प्रयासों के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग कर धोखाधड़ीपूर्वक कार्य किया है। इस आधार पर प्रकरण में बी.एन.एस. की धाराएँ 318(4), 338, 336(3) का इजाफा किया गया है।
साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा ₹10,000/- का नगद इनाम घोषित किया गया है। आरोपी की चल-अचल संपत्ति को अटैच करने हेतु धारा 84, 85 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत तहसील कार्यालय में कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
थाना कालुखेड़ा पुलिस द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय से आरोपी के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशन में रतलाम पुलिस लगातार अपहृत बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है तथा आरोपी की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी जा रही है।
Bharat24x7News Online: Latest News