रतलाम
नि:शुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न, -श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट रतलाम ,महर्षि परशुराम सहकारी साख संस्था मर्यादित रतलाम एवं जय कैला माता शैक्षणिक सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर श्री कालिका माता सत्संग हाल मे 18 जनवरी 2026 , रविवार को आयोजित हुआ। इस शिविर में मेडिकल कालेज के सह संयुक्त संचालक डॉ प्रदीप मिश्रा , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप दुबे, , डॉ जैसिका सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ पवन शर्मा जनरल फिजीशियन डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ विनय शर्मा , शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ मनीष राठौर नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ यश हाड़ा, फिजियोथेरेपिस्ट , न्यूरो, स्पाइन पी जी आई, डॉ प्रमोद कुमार भगत,डॉ अभिषेक पायक विशेषज्ञ दंत रोग, डॉ दिव्या द्विवेदी जनरल फिजिशियन आयुष,

डॉ सुप्रिया सिंह विशेषज्ञ स्त्री प्रसूती रोग, एवं मेडिकल कालेज रतलाम के प्रबन्धक समन्वयक डा अंकित शर्मा ने अपनी सेवाए दी। शिविर का उदघाटन विशिष्ट अतिथि डॉ दीप व्यास वरिष्ठ नैत्र विशेषज्ञ एवं श्री राजाराम मोतियानी अध्यक्ष कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट के द्वारा हुआ। शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनो ने अपना सहयोग प्रदान किया , जिसमे नागर ब्राह्मण समाज पालीवाल ब्राह्मण समाज भार्गव ब्राह्मण समाज औदिच्य ब्राह्मण समाज आद्यगौड ब्राह्मण समाज, गुर्जर गौड़ समाज इनरव्हील क्लब आफ रतलाम ने अपना सहयोग प्रदान किया।

इस शिविर में नीरज जी पवैया माननीय न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पूनम तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ कैलाश नाथ काटजू विधि महाविद्यालय से स्वयंसेवी छात्र -छात्राओ ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर से 337 लाभान्वित हुए। संस्थाओ के समस्त पदाधिकारी ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुनिन्द्र दुबे कार्यक्रम आभार हरिश कुमार बिंदल ने व्यक्त किया।
रतलाम
वृद्धाश्रम में संगीतमय सुंदरकांड के साथ शुरू हुआ आनंद उत्सव
वृद्धों के खिले चेहरे तो कोई झूम उठा,रतलाम जिले में आनंद विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में आनंद उत्सव का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गयाआनंद संस्थान की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि आश्रम वासियों को अपने बचपन में वापस लौटने के आनंद उत्सव का इंतजार था।उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम सुंदरकांड रखा गया।आश्रम के वृद्ध महिला-पुरुषों ने गाकर ,नाचकर उत्साहपूर्वक सहभागिता कर उत्सव को जीवंत बना दिया। हँसी-खुशी, आपसी अपनत्व और सामूहिक सहभागिता के साथ आनंद का वातावरण देखने को मिला। वृद्धाश्रम के 19 महिला पुरुषों की देखभाल करने वाली गायत्री बाई ने बताया कि यह आयोजन जन्मदिन के उपहार जैसा था। पावागढ़ की रहने वालीअम्मा ने जब गरबा गाने का कहा तो सभी महिलाएं झूम कर नाच उठीं ।

कार्यक्रम मेंआनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर मधु परिहार , गिरीश सारस्वत,आनंद सहयोगी सुरेन्द्र अग्निहोत्री,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, उपेंद्र रंजन वैराटी, मंजुला माहेश्वरी पूनम ढलवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रेड क्रॉस के डायरेक्टर हेमंत मूणत ने सभी के चेहरों पर आनंद लाने के लिए आनंद विभाग का आभार व्यक्त किया ।
रतलाम
सांसद/विधायक निधि के निर्माण कार्यों की स्वीकृति एवं भुगतान त्वरित गति से करें,सभी टोल बूथ पर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करे,जिला विकास समन्वय, सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने दिये निर्देश
रतलाम सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टर सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक में कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा जिले की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में सांसद श्री गुप्ता ने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए ई ई जल संसाधन को गाँधी सागर बांध से रतलाम जिले की योजना अनुसार पानी लेने के लिए विगत बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में ई ई लोक निर्माण विभाग एमपी आरडीसी पीआईयू को जिले में सड़कों का निर्माण एवं संधारण सरकार के मापदंड अनुसार करने के निर्देश दिए। रोड से संबंधित विभाग रोड कान्ग्रेस के मानक अनुसार सडक निर्माण करवाये। रोड किनारे, विद्युत पोल शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने एवं पौधारोपण करने का काम प्राथमिकता से करें। सांसद/विधायक निधि के निर्माण कार्यो की स्वीकृति एवं भुगतान त्वरित गति से करने के निर्देश दिये। बैठक में सांसद श्री गुप्ता ने जिले के टोल प्लाजा की वसूली एवं दायित्व की सूची बनाने के निर्देश दिए। सभी टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये। राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे। योजना मे शासन के नियमानुसार राहवीर को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवायें।
बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि खेती से संबंधित विभाग आपसी समन्वय से किसानों के हित में योजनाओं का क्रियान्वयन करें। जैविक खेती को बढावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करे एवं जैविक उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार किसानों को उपलब्ध करवायें।किसानों के खेत की मिट्टी परीक्षण कर किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद एवं पोषक तत्वों का उपयोग करने के लिए कृषि विस्तार अधिकारी को किसानो को सलाह देने हेतु निर्देशित करें। प्रति सप्ताह किसान संगोष्ठी का आयोजन करें। भारत सरकार द्वारा चिन्हित दुकानों/संस्थाओं पर मिट्टी परीक्षण के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दे। शासन द्वारा निर्धारित भौतिक लक्ष्य के साथ ही हर किसान के खेत की मिट्टी का परीक्षण करवायें। वर्ष 2026 को सरकार द्वारा कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।एक ग्राम पंचायत मे कम से कम 30 किसानों के खेत की मिट्टी का परीक्षण अनिवार्यतः करवायें । किसानों के खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार खाद एवं पोषक तत्वों के उपयोग की सलाह दे एवं परिणाम सहित अगली बैठक में प्रस्तुत करे। अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर जैविक खेती का व्यापक प्रचार प्रसार करे। जिले में हर ब्लॉक में एक जैविक गांव बनाये। रतलाम जिले में उद्यानिकी के क्षेत्र में ज्यादा संभावना है, किसानों को उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण देकर उद्यानिकी के क्षेत्र में जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करें । कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, आत्मा तीनों विभाग मिलकर बड़ा किसान मेला लगाये । मेले मे विशेषज्ञ कृषि वैज्ञानिकों को आमंत्रित कर किसानो को कृषि संबंधित सलाह दे।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सी एम एच ओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत ठीक हुए बच्चों की कहानी के माध्यम से योजना को प्रचारित करे ,ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों तक योजना की जानकारी पहुंच सके एवं जरूरतमंद व्यक्ति योजना का लाभ ले सके। अंधत्व निवारण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करे। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्तियों को सरकार से सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभान्वित करवायें। एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत बच्चों और महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक पोषण आहार और दवाइयां देकर एनीमिया मुक्त करे।
बैठक में जल निगम द्वारा मापदण्डों के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल निगम की पेयजल पाइपलाइन डालते समय खोदी गई सड़क को पुनः मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। जल निगम के काम की जांच करवाने के लिए दल गठित कर जांच दल द्वारा प्रत्येक गांव में डेमेज की गई बी एस एन एल की केबल ,सड़क की नुकसानी की जांच करवा कर रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में मेडिकल कॉलेज की डीन के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, योजना एवं सांख्यिकी, विभाग, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग की योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद अनिता नागर सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री एवं लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन चैतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, विधायक जावरा डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरा लाल डामर, विधायक आलोट चिन्तामणी मालवीय विधायक सैलाना कमलेश डोडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, सहित दिशा समिति के सदस्य प्रदीप चौधरी, शैलेन्द्र डागा, गोविंद काकाणी, रमेश मालवीय, मोतीलाल निनामा, चांदनी जैन, महेश सोनी, रतनलाल लाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष सैलाना कैलाशीबाई चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष रतलाम साधना जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष आलोट मुन्नाकुवंर परिहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष जावरा रूकमणी हाडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिपलौदा योगेन्द्रसिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष बाजना कैलाश मुनिया, सरपंच राहुल पाटीदार, सरपंच धापुबाई परिहार, सरपंच शम्भुडीबाई, सरपंच गायत्रीबाई चौधरी, सरपंच कचरूलाल चौधरी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की कार्यवाही के पूर्व कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन द्वारा समिति सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
Bharat24x7News Online: Latest News