Breaking News

सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह और कलेक्टर श्री सिंह ने नवीन सेतुओं के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु

उज्जैन

सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्मित किए जा रहे सेतुओं का स्‍थल निरीक्षण किया। सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सेतु निर्माण कार्य समय सीमा में और निर्धारित मापदंड के अनुसार करें।

जुलाई 2026 तक स्‍लैब का कार्य पूरा कर लिया जाएगा- ई.पंत 

निरीक्षण की शुरूआत मां गढ़कालिका से श्री काल भैरव मंदिर मार्ग पर निर्मित होने वाले समांतर पुल से हुई। पुल में 66 पाइल और 10 पियर रहेंगे। साथ ही पुल के दोनों और हाई मास्ट की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त सेतु पर खुदाई का कार्य दूसरी और भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण सेतु के ई ई श्री पी एस पंत ने जानकारी दी कि उक्त सेतु में आगामी जुलाई 2026 तक स्लैब और फरवरी 2026 के अंत तक पाइल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसके बाद भैरवगढ़ से पीपलीनाका मार्ग पर समांतर नवीन सेतु निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उक्त सेतु में 5 पियर रहेंगे। उक्त सेतु के पाइल का कार्य प्रगतिरत है। लोक निर्माण सेतु के अधिकारी ने जानकारी दी कि दिसंबर 2026 तक इस कार्य के पूर्ण होने की संभावना है।

इसके पश्चात श्री सिद्धवट से श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर तक नवीन निर्मित होने वाले ब्रिज के कार्य का निरीक्षण कर सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि पाइल का कार्य जल्द शुरू किया जाए। यहां पर खुदाई का कार्य प्रगतिरत है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रतलाम

नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु,कलेक्टर मिशा सिंह और नापतौल नियंत्रक म. प्र. भोपाल ब्रजेश सक्सेना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण द्वारा उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु शहर रतलाम एवं ग्राम सुखेड़ा में विशेष जांच का अभियान चलाया जिसमें दुकानों पर उपयोग हेतु रखे गये बांट-माप, इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केपिटल ऑटो पार्टस महू रोड रतलाम, एए. लोखण्डवाला महू रोड रतलाम, राठौर रेस्टोरेन्ट महू रोड रतलाम, अनिल कुमार शांतिलाल किराना ग्राम सुखेड़ा, ज्ञानचंद कन्हैयालाल किराना ग्राम सुखेड़ा, राधा नमकीन स्टोर ग्राम सुखेड़ा, श्री बालाजी कृषि सेवा केन्द्र ग्राम सुखेड़ा, रिदम ट्रेडर्स किराना ग्राम सुखेड़ा, राजेन्द्र मिष्ठान भण्डार ग्राम सुखेड़ा दुकानों पर बांट-माप, इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं को नियमानुसार नहीं पाये जाने पर बांट-माप, इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और विक्रय हेतु प्रदर्शित करके रखे पैकेज वस्तुओं में अनियमित्ताऐं पाये जाने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम उल्लघंन और दण्डनीय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । जांच के दौरान विभागीय कर्मचारी एवं अन्य श्री गोतमलाल मईड़ा, मोहनलाल खैर और मयंक गोयल उपस्थित थे।

उपरोक्त दुकानों में बांट-माप, 5 इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अन्य पैकेज बंद वस्तुऐं जब्त किए। नापतौल निरीक्षक भारत भूषण ने उपभोक्ताओं से पैकेज बंद वस्तुओं को खरीदते समय निर्माता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु की एम.आर.पी. (सभी करों सहीत), युनिट सेल प्राईज, उपभोक्ता शिकायत करने के लिये व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टैलीफोन नंबर और ई-मेल पता के साथ-साथ एम.आर.पी. से अधिक पर विक्रय करना या एम.आर.पी. को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बड़ाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकते है।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …