उज्जैन
यादव को सलामी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियों के बीच पहुंचकर शाल एवं श्रीफल से उनका सम्मान किया।
समारोह में डॉग शो, सिंहस्थ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां,गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मध्यप्रदेश पुलिस डॉग स्क्वाड के द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के डॉग स्क्वाड द्वारा अद्भुत करतब दिखाए गए।
आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 पर आधारित एवं देशभक्ति और मालवा की संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं और कलाकारों द्वारा दी गई। इनमें सर्वप्रथम शासकीय उ.मा.वि महाराजवाडा क्र. 03 के विद्यार्थियों के द्वारा गीत ‘प्यारा लागे रे, म्हारो मालवो रे’, पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके बाद निर्मला कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सिंहस्थ पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसमे समुद्र मंथन और जल संवर्धन तथा स्वच्छ नदी का संदेश दिया गया।
इसके पश्चात झाबुआ-धार, के आदिवासी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक भगोरिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। शासकीय नूतन उ.मा.वि इंदिरा नगर के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ भारत समृद्ध भारत पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात ज्ञान सागर अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा युगांतर युगों की गाथा का प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों की कथा नृत्य और चित्र के माध्यम से प्रस्तुत की गई। भोपाल के कलाकारों द्वारा मालवा संस्कृति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
विभिन्न विभागों ने आकर्षक झांकियां निकाली
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गई। इनमें संस्कृति विभाग द्वारा सिंहस्थ 2028 महापर्व और सोमनाथ एवं अन्य ज्योर्तिलिंगों, हमारे महाकाल, हमारे स्वाभिमान पर आधारित, यूडीए द्वारा सिंहस्थ के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्य, उद्योग विभाग द्वारा नवीन उद्योगों की स्थापना, जल संसाधन विभाग द्वारा सेवरखेडी-सिलारखेडी परियोजना, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लासेस कोडिंग-डिकोडिंग, नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान, कृषि विभाग द्वारा कृषि कल्याण वर्ष 2026, उद्यानिकी विभाग द्वारा फलों की खेती, जिला पंचायत द्वारा लखपति दीदी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारी स्वावलंबन मिशन, जेल विभाग द्वारा सजग सुरक्षा सावधान, श्री कालभैरव सवारी, जल संसाधन विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, वन विभाग द्वारा समृद्ध वन खुशहाल जन का प्रदर्शन झांकियों में किया गया।
शासकीय सेवकों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार वितरण,
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरीत किए। इनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तथा आम नागरिकों को दायित्वों के कुशल निर्वहन और सराहनीय योगदान पर प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरीत किए गए।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बीएसएफ को प्रथम पुरस्कार, सीआरपीएफ को द्वितीय पुरस्कार एवं एसएएफ बल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके अलावा झांकी में यूडीए को प्रथम पुरस्कार, संस्कृति विभाग को द्वितीय एवं केंद्रीय जेल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत ज्ञान सागर अकादमी को प्रथम पुरस्कार, निर्मला कांवेंट स्कूल को द्वितीय पुरस्कार और शासकीय नूतन उ.मा.वि इंदिरा नगर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए,
मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलार कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं गई
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत मोहनपुरा के शासकीय हाई स्कूल (एकीकृत शाला) में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को दुलारकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान अनिल जैन कालूहेडा संजय अग्रवाल, ओम जैन, राजेश धाकड, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया। उल्लेखनीय है कि विशेष भोज में ज्वार, बाजरा, मक्के की रोटी, सरसो का साग, खीर, सलाद, पापड, मिक्स वेज, गुड, बाखरे का खिचडा, गुलाब जामुन और नमकीन बनाया गया था।
विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन पर संभागायुक्त ने ध्वज फहराया,
देश के 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रशासनिक संकुल कार्यालय भवन पर संभागायुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे। ध्वज फहराने के पश्चात संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 04 बन्दियों को रिहा किया गया,
केन्द्रीय जेल के अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास के 4 पुरूष बंदी एवं 0 महिला बंदी इस प्रकार कुल 04 दण्डित बंदियों को उनके अच्छे आचरण की शर्त पर राज्य शासन परिहार का लाभ दिया जाकर केन्द्रीय जेल से रिहा किया गया तथा उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। रिहाई पर बन्दियों को प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और भोजन के पैकेट प्रदाय किए गए।
जल ,आकाश और पृथ्वी पर तिरंगा ही तिरंगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिप्रा तट पर तीन रंग के गुब्बारे छोड़ कर राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का संदेश दिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्तिक मेला मैदान स्थित शिप्रा तट सुनहरी घाट पर तिरंगे के रंग के गुब्बारे छोड़ कर राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर मां शिप्रा में 40 से अधिक नावों पर ध्वज लिए होमगार्ड, एसडीईआरएफ के जवान उपस्थित होकर देश भक्ति के गीत गा रहे थे। घाट पर तिरंगे की थीम पर साज सज्जा की गई। साथ ही घाट पर कलाकारों द्वारा भगोरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में निज निवास पर ध्वज फहराया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रात: उज्जैन में निज निवास पर गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर एएसपी आलोक शर्मा, पीडब्ल्यूडी एई अनिल तोमर और मुख्यमंत्री निवासी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभारी संयुक्त संचालक श्री राठौर ने संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में झंडावंदन किया,
प्रभारी संयुक्त संचालक अरुण कुमार राठौर ने भरतपुरी स्थित संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावंदन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी कपिल मिश्रा, अनिकेत शर्मा, संजय ललित, अशोक सिंह, राजेश मण्डलोई व स्टाफ के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Bharat24x7News Online: Latest News