माननीय मुख्यमंत्री व परिषद के अध्यक्ष शिवराज चौहान के जन्मदिन के अवसर पर विलुप्‍त प्रजाति सिंदुर का पौधा रोपित किया गया, 

रतलाम, 

06 /मार्च/2021, 

रतलाम म.प्र. जन अभियान परिषद के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर रंगोली गार्डन परिसर में विलुप्‍त प्रजाति सिंदुर का पौधा सांसद एवं प्रदेश अध्‍यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा, संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, राजेंद्र सिंह लुनेरा, द्वारा लगाया गया, कार्यक्रम स्‍थल पर आकाश शर्मा द्वारा पौधारोपण स्‍थल पर रंगोली बनायी गयी, पौधारोपण कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक रतनलाल चरपोटा, गायत्री परिवार से विवेकानंद चौधरी, पंतजलि से विशाल वर्मा, आदिवासी विकास संस्‍था से निर्मल कटारिया, दृश्‍य वेलफेयर सोसायटी से नवोदित बैरागी, जयराज सिंह झाला, शिवम सोनी, हार्दिक मेहता नगर विकास प्रस्‍फुटन समिति, मेंटर्स राजेश सोलंकी, विजयेश राठौड, आदि उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि मुख्‍यमंत्री द्वारा अपील कि गयी थी कि मेरे जन्मदिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पौधा लगाएँ। ज़रूरी नहीं है कि मेरे जन्मदिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं, सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्मदिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये, मुख्‍यमंत्री के द्वारा एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है धरती हमारी मां है मां हमें सबकुछ देती है, लेकिन हमें भी मां को कुछ देना है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …