Breaking News

आदिवासी अंचल के युवाओ में टिकाकरण को लेकर उत्साह आम्बा के युवाओ ने अच्छी व्यवस्था को लेकर प्रशासन का माना आभार,

पिपलौदा,

04/Jun/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वेक्सीनेशन को लेकर ग्राम आम्बा के आदिवासी अंचल के युवा उत्साह के साथ लगवा रहे है टिका। ग्राम आम्बा क्षेत्र में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है व पिपलौदा में शुरू की गई नई व्यवस्था के साथ घर बैठे फोन कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है व इस व्यवस्था की सोसल मीडिया पर भी इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे है क्षेत्र के युवाओ में इतना उत्साह है इस नई व्यवस्था अंतर्गत मात्र 4 दिन में 780 लोगो का टिकाकरण हो चुका है। इस व्यवस्था से लोगो को स्लॉट बुकिंग करने में हो रही दिक्कत से भी निजात मिली व आदिवासी अंचल में साधारण मोबाइल चलाने वालों का भी आसानी से रजिस्ट्रेशन हो रहा है गौरतलब है कि इस नई व्यवस्थाओं को लागू करने हेतु पूर्व पार्षद प्रफुल जैन ने अपना सुझाव स्वास्थ्य विभाग को दिया था जिसे अधिकारीयो ने समझते हुए इस पर सहमति जगाई व सुझाव को अमल में लाया गया व नई व्यवस्था अनुसार टिकाकरण अच्छे ढंग से चल रहा है वही अनेक स्थानों पर पहले आओ पहले पाओ जैसी व्यवस्था से भीड़ भाड़ बड़ी है ग्राम आम्बा के सुरेश,अवधेश,आशीष, सुरेश, मुकेश, बाबूलाल पाटीदार व आम्बा क्षेत्र के युवाओ ने इस अच्छी व्यवस्था हेतु प्रशासनिक अधिकारियों का आभार माना

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …