Breaking News

रतलाम मे अवैध मदिरा जब्त, ग्राम पलसोड़ा और डेलनपुर में कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा, रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त गया, कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन उपज की नीलामी 24 जून से होगी, वैक्सीनेशन नहीं करवाया तो सैलरी नहीं मिलेगी कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की  बैठक में दिए निर्देश,

रतलाम,

23/Jun/2021,

सहायक आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड एवम आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल. माण्डरे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त परगना‘ प्रभारी चेतन वैद द्वारा कलमोडा में 22 जून को दबिश देकर आरोपी सरवन पिता समरथ के कब्जे से 5 लिटर हाथ भट्टी व 60 किलो लाहन एक मोटर साइकिल एमपी 43 डी डब्लु 5980 जब्त किया गया व पिराबाई पति कान्तिलाल से 15 लिटर हाथ भट्टी एवं 120 किलो लहान तथा संजय पिता शोभाराम से 15 लीटर हाथ भट्टी एक मोटर साइकिल पल्सर एमपी 43 ईसी 5075,  राजू पिता गंगाराम के कब्जे से एक मोटर साइकिल हौंडा स्प्लेन्डर एमपी 43 ईसी 2688 तथा 15 लीटर हाथ भट्टी जब्त की गई एवं मदिरा बनाने मे प्रयुक्त उपकरण जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,छ के 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्त मदिरा व लाहन तथा वाहनो एवं उपकरणो कि अनुमानित कीमत 2 लाख 6 हजार रुपए है। उक्त कार्यवाहीं मे उपनिरीक्षक सुश्री मीनाक्षी रेवालेआरक्षक भावना खोडेसैनिक शंकर भूरिया, नरेंद्रसिंह भाटी का विशेष योगदान रहा इसी तरह आबकारी वृत्त सैलाना‘ प्रभारी पुष्पराजसिंह द्वारा गस्त के दौरान  ग्राम शिवगढ़ में दबिश देकर आरोपी स्यामुसिंह पिता रमेशलाल गुर्जर 21 वर्ष से 12 बोतल बियर व 2 पाव देसी, ग्राम रतनगढ़पीठ थाना बजना मे आरोपी नरसिंग पिता नागजी भाभर से  25 ली हाथ भट्टी व 300 केजी लाहन सेपल लेकर नष्ट किया व मधु पति पुंजा से 10 लि हाथ भट्टी जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जब्त मदिरा  व लाहन की अनुमानित कीमत  23 हजार 740 रुपए है। उक्त कार्यवाहीं मे जवान रामचरण पवार  प्रकाश डामोर का विशेष योगदान रहा,

रतलाम,

23/Jun/2021,

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रतलाम जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रतलाम  के समीपस्थ ग्राम पलसोड़ा में अब तक 1073 लोग कोविड का टीका लगवा चुके हैं जबकि ग्राम डेलनपुर में 920 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया है ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ एएनएम जयश्री तंवर द्वारा नियमित रूप से हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। श्रीमती तंवर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जन-जन को टीकाकरण की सूचना देने के लिए स्थानीय स्तर पर  प्रचार रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है एवं घर-घर भ्रमण कर सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पंचायत सचिव,  सरपंच,  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,  आशा कार्यकर्तापटवारी एवं अन्य मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियां की जा रही है। आगामी 23 जून को  ग्राम पलसोड़ा के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित होने  की संभावना है।  वैक्सीन  प्राप्त होते ही ग्रामीण क्षेत्र में शत-प्रतिशत  लोगों को टीकाकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा हैताकि लोगों को कोविड-19 बीमारी से बचाया जा सके 21 जून को आयोजित टीकाकरण कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान आगंतुकों का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कैलाश राठौड़एडीईओ सुशील आर्यजेएसओ  मोहित मेघवंशीएएनएम जयश्री तंवरएएनएम सीमा नागरपटवारी  गिरीश शर्मासीएचओ मीना गहलोतसीएचओ नाजमीनजीआरएस मनोज बोरानाएएनएम रजनी बैरागीसीएचवी ईश्वरलाल राठौड़आशा बैरागीआत्माराम प्रजापतिप्रदीप व्यासगरिमा धारूश्रवण डांगीमनीषा प्रजापतसमस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तासहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान कर टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान की,

रतलाम,

23/Jun/2021,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में 22 जून को जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेलतहसीलदार आलोट एवम खनिज निरीक्षक रतलाम द्वारा लक्ष्मीपुरा आलोट रोड में दो ट्रेक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर उन्हें जब्त कर पुलिस थाना आलोट की अभिरक्षा में रखा गया,

रतलाम,

23/Jun/2021,

कृषि उपज मंडी रतलाम में अनाजदलहन एवं तिलहन की नीलामी प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक नियमित रूप से 24 जून से प्रारंभ की जाएगी। इसके अंतर्गत पूर्व व्यवस्था अनुसार कृषकों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की पहल अनुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई उक्त व्यवस्था की गई है। अनाजदलहन एवं तिलहन की नीलामी की व्यवस्था सिर्फ रतलाम जिले के लिए ही  लागू की जा रही है। अन्य जिले के कृषकों को पंजीयन की सुविधा नहीं होगी। कृषक मोबाइल नंबर 9009265023,  930187 8141 तथा 7999494143 पर पंजीयन करा सकते हैं,

रतलाम,

23/Jun/2021,

 कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार शाम आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना से सुरक्षित हो जाएं। यदि किसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं करवाया गया है तो उस कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी। सभी डीडीओ इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि शादी विवाह आयोजन की परमिशन में एसडीएम यह ध्यान रखें कि सम्मिलित होने वाले सभी मेहमान वैक्सीन लगवा चुके हो अन्यथा परमिशन नहीं दी जाएगी। वैक्सीनेशन अभियान की आगामी दिनों की तैयारियों की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के वैक्सीनेशन हेतु एसडीएम से चर्चा कर कैंप लगवाएं। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि कोरोना की तीसरी लहर आने की स्थिति में जिले के शासकीय चिकित्सालयों में बच्चों के उपचार के समुचित प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं हेतु विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसान कल्याण कृषि विकास विभाग तथा राजस्व विभाग के द्वारा निराकरण की प्रगति ठीक नहीं है, दोनों विभाग ध्यान दें। उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाले राशन वितरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के सभी एसडीएम पांच-पांच दुकानों की चेकिंग रेंडमली करें। इसके अलावा तहसीलदार तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 1010 दुकानों की चेकिंग करें। जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम खाकराखुर्द में पानी की समस्या की शिकायत निराकरण के लिए सैलाना जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वह स्वयं जाकर गांव में देखकर आए कि ग्रामीणों को पानी मिल रहा है अथवा नहीं और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शासकीय विभागों में कोरोना से मृत्यु की दशा में अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने के लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए वर्षा ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को व्यापक पौधारोपण के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर द्वारा सभी स्कूल, अस्पताल परिसरों, आदिवासी परिवारों के घरों के आसपास, तहसील परिसर, रतलाम आईटीआई परिसर इत्यादि स्थानों पर सघन पौधारोपण के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को पौधारोपण कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया,

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this