Breaking News

श्री परशुराम विहार भूखंड हेतु प्राप्त निविदाएं खोली गई रतलाम मे,

रतलाम,

24 अक्टूबर 2021,

रतलाम विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 4 श्री परशुराम विहार में व्यवसायिक भूखंड के विक्रय हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उच्चतम दर आमंत्रित की गई थी जो आज दिनांक को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े की उपस्थिति में खोली गई l उक्त भूखंड हेतु दो निविदाएं प्राप्त हुई l उक्त प्राप्त उच्चतम दर को प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में निर्णय हेतु रखा जाएगा। इस अवसर पर प्राधिकरण की मुख्य कारण अधिकारी जमुना भिड़े, संपदा अधिकारी नवीन गर्ग, वरिष्ठ लिपिक राजेश उपाध्याय, नीता इसरानी तथा अंजली शर्मा आदि उपस्थित थे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …