Breaking News

सरकार वोट से नहीं क्रांति से सुनेगी, किसानों को संगठित होना होगा जानिए क्या पुरा मामला,

श्योपुर,

03/Apr/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

श्योपुर के पड़ोसी जिले सवाई माधोपुर में किसान, मजदूर, बेरोजगारों की महापंचायत का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राकेश टिकैत सम्मिलित हुए ! महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को संगठित होना होगा मजदूर और बेरोजगारों को भी अपने हक अधिकार के लिए पुरजोर संगठित होने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि सरकारें अब वोट की चोट से नहीं बल्कि क्रांति से मानेंगे इसके लिए किसानों से ट्रैक्टरों को मजबूती से खड़ा करने की अपील की । राकेश टिकैत ने एमएसपी की गारंटी के लिए आगे लगातार लड़ने पर जोर देते हुए गेहूं और बिजली के दामों की अलग-अलग प्रदेशों के स्तर पर तुलना के साथ ही, बेरोजगारी निजीकरण मजदूरों की समस्याओं पर विभिन्न स्थानीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रकाश डाला । महापंचायत से श्योपुर से भी किसान सम्मिलित हुए जिनमें प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, किसान नेता अनिल सिंह, जसवंत सिंह बछेरी, श्यामसिंह जाट, रामाशंकर मीणा धीरोली, वरयाम सिंह, दीनबंधु मीणा सोंठवा, योगेश मीणा कॉलोनी, मुकेश मीणा ननावद सहित लगभग 100 से अधिक किसानों ने सवाई माधोपुर में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लिया !

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …