चने की सैंपलिंग रिजेक्ट होने व तुलाई बन्द होने से खरीदी केंद्र पर हुआ हंगामा जानिए क्या पुरा मामला,

श्योपुर,

29/Apr/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

कृषि उपज मंडी बड़ौदा में राधा स्वामी ग्राम संगठन समुह फिलोजपुरा व सागर समुह लुहाड़ के चना खरीद केंद्र पर गुरुवार को किसानों के चने के सैंपल रिजेक्ट होने व तुलाई बंद होने के कारण किसानों ने भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के साथ खरीद केंद्र पर हंगामा कर दिया । किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने आरोप लगाते हुए काहा कि कुछ किसानों के चने की सैंपलिंग पिछले 7 दिन से नहीं हुई है व एफएक्यू क्वालिटी के नाम पर किसानों के अच्छी गुणवत्ता के चने को भी रिजेक्ट करके परेशान किया जा रहा है । उन्होंने खरीद केंद्र पर सर्वेयर व चना खरीदी में लगे हुए कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा किसानों से सैंपल पास करने की एवज में पैसे की मांग की जा रही है व किसानों को परेशान किया जा रहा है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का शोषण व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । डीएमओ नान अभिषेक जैन व आरआई दिव्यराज धाकड़ ने मौके पर पहुंचकर किसानों के चने की सैंपलिंग करवाकर खरीद केंद्र पर खरीदी प्रारंभ करके चने की तुलवाई करवाई तब जाकर मामला शांत हुआ.

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …