गांवों में चोरी की वारदात व खेतों से केबल, स्टार्टर चोरी की वारदात को शीघ्र रोका जाए जानिए क्या पुरा मामला,

श्योपुर,

02/May/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

श्योपुर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों व किसानों के खेतों से केबल, स्टार्टर व अन्य सामग्री की चोरी होने की वारदात को शीघ्र रोका जाए यह मांग भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने पुलिस प्रशासन से की है । उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही है विभिन्न गांव में मकान की दीवार तोड़कर व घरों में घुसकर चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है व किसानों के खेतों से केबल, स्टार्टर व अन्य सामग्री की चोरी की वारदातें लगातार हो रही है । ग्रामीण क्षेत्र में चोरों की सक्रिय गेंग होने की आशंका भी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र व किसानों में भय व्याप्त है परंतु पुलिस प्रशासन ने अभी तक चोरी की वारदातों को रोकने के लिए व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करने के लिए उचित व कठोर कार्रवाई नहीं की है । चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया व चोरी की घटनाओं को नहीं रोका गया तो शीघ्र ही क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणजनों के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …