रतलाम,
30 अगस्त 2022,
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को दिलवाना सुनिश्चित करें। जो हितग्राही अभी लाभ से वंचित हैं, छूटे हुए हैं उनका सर्वे करवाकर सूचीबद्ध करें। उक्त निर्देश सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा समिति की बैठक में दिए गए। बैठक में विधायक जावरा डा.राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, जिला वन मंडल अधिकारी डी.एस. डोडवे, पूर्व विधायक संगीता चारेल, सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन, प्रदीप चौधरी, आशीष धाकड़, समरथ पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।
छुटे हुए हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पीएम आवास में सर्वे कराएं,
बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण तथा शहरी आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद डामोर ने निर्देश दिए कि दोनों योजनाओं में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के छूटे हुए हितग्राहियों को लाभ देने के लिए सर्वे करवाकर चिन्हांकित करें, उनको लाभ देवे । बताया गया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 13424 आवास स्वीकृत हुए हैं, इनमें से 6480 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, 3144 आवास प्रगति पर हैं । सांसद ने कहा कि जितने भी आवासहीन व्यक्ति हैं उन सबको आवास उपलब्ध कराना है। इस संबंध में विधायक डॉ. पांडे, मकवाना, महापौर पटेल ने भी ध्यान आकर्षित किया। कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा विभाग को पूर्व के अपूर्ण आवासों को एक माह की निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा में जिले में बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सराहना की गई।
सामाजिक सहायता योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को देवें,
बैठक में सांसद डामोर द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया गया कि नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताएं कि उनके क्षेत्र के हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्रदान किया जा सकता है। इसी प्रकार दिव्यांगों को भी किस प्रकार सहायता दी जा सकती है। समीक्षा के दौरान सांसद डामोर ने कहा कि जो भी जरूरतमंद दिव्यांग हैं और जिनको ट्राईसाईकिल की आवश्यकता है उनको मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल दी जाए। इसमें हितग्राही द्वारा जो 17 हजार रुपए राशि अपनी ओर से मिलाना पड़ती है वह राशि सांसद द्वारा अपनी सांसद निधि से उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि राशि की कमी से दिक्कत नहीं आए। दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए। सांसद श्री डामोर द्वारा जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके जो भी कार्यक्रम हो, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न करवाए जाएं।
अधिकाधिक किसानों को बीमा लाभ मिले,
बैठक में सांसद डामोर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिले के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसानों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है क्योंकि उनको विभाग द्वारा प्रेरित नहीं किया गया। अतः विभाग लापरवाही नहीं बरतें, विभाग किसानों को मैदानी क्षेत्रों में बीमा योजना की समय सीमा में जानकारी उपलब्ध करवाएं। बताया गया कि इस वर्ष खरीफ 2022 में जिले के 1 लाख 42 हजार किसानों का फसल बीमा हुआ है। विधायक डॉक्टर पांडे तथा मकवाना ने कहा कि कृषि विभाग की लापरवाही से अभी भी बड़ी संख्या में जिले के किसान बीमा लाभ से वंचित हुए हैं। सांसद डामोर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मैदानी अमले के माध्यम से बीमा योजना का मैदानी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं।
पीला मोजेक पर निर्देश दिए,
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद डामोर द्वारा फसल में पीला मोजेक बीमारी पर नियंत्रण के संबंध में उपसंचालक को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान विधायक डॉक्टर पांडे, विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा पीला मोजेक बीमारी पर जानकारी देते हुए नियंत्रण के लिए बात कही गई। इस दौरान राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कृषि विभाग के संबंध में कहा कि विभाग द्वारा ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है। विभाग द्वारा लगाए जाने वाले कैंप की जानकारी नहीं मिलती है। महापौर प्रहलाद पटेल ने कृषि विभाग को जैविक खेती के किसानों के मध्य प्रसार हेतु कार्य करने के लिए कहा। सांसद द्वारा कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि आगामी रबी की फसल में जो भी संभावित परेशानी आ सकती है उसके तथा उसके निदान के संबंध में अभी से किसानों को जानकारियां उपलब्ध करवाएं। इसके लिए बड़े गांव, कस्बों के हाट बाजारों में कैंप लगाएं। जिले के आदिवासी क्षेत्रों में विशेष रुप से ध्यान देवें। मिट्टी की जांच के संबंध में भी चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अकर्मण्यता पर नाराजगी जाहिर की।
मंडी परिसर की सड़क की जांच,
बैठक में कृषि उपज मंडी कार्य की समीक्षा के दौरान विधायक दिलीप मकवाना द्वारा निर्देशित किया गया कि महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बनाई गई सड़क की क्वालिटी अत्यंत घटिया है। सड़क जगह-जगह से फट गई है, उखड़ गई है इसकी जांच की जाए।
विद्युत कंपनी के कर्मचारी अच्छा व्यवहार करें,
विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा के दौरान सांसद डामोर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देशित किया कि उनकी मैदानी अमले के कार्यों में कसावट लाना जरूरी है। अमले द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है, उनका व्यवहार सुधारा जाए। विधायक डॉक्टर पांडे ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर ट्रांसपोर्टेशन के लिए परिवहन राशि उपलब्ध कराई जाती है परंतु देखने में आया है कि अक्सर किसान अपने ट्रैक्टर से ही ट्रांसफार्मर ट्रांसपोर्ट करता है। किसान को परिवहन राशि नहीं मिलती है। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री इसका हिसाब दें कि कितने किसानों को परिवहन राशि दी गई है, उनकी सूची भी उपलब्ध कराई जाए। इसी प्रकार डॉक्टर पांडे ने जावरा की मंशापूरण कॉलोनी में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास में विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने पर ध्यान आकर्षित करते हुए अधीक्षण यंत्री स्तर से आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की गई। सांसद डामोर ने निर्देश दिए कि जहां भी किसी बीमारी या बुखार की सूचना मिले, जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाए। जनप्रतिनिधिगण इस संबंध में जागरूक रहें। आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिला आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शासकीय अमला अत्यंत तेजी से कार्य कर रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा,
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान विधायक मकवाना ने कहा कि बांगरोद, बरदना, खाचरोद, भाट पचलाना सड़कों का निर्माण घटिया है, क्वालिटी अच्छी नहीं है। सड़कों की शोल्डर भराई मिट्टी से कर दी गई है। पूर्व विधायक संगीता चारेल ने सैलाना क्षेत्र में सड़कों के निर्माण तथा दुर्घटना संभावित स्थलों के बारे में चर्चा करते हुए कार्रवाई की बात कही।
जल जीवन मिशन की समीक्षा,
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में सड़कों के नुकसान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ठेकेदार द्वारा शर्त के अनुसार सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जब तक ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है उसको भुगतान नहीं किया जाए। बगैर सड़क मरम्मत के कार्य पूर्ण नहीं माना जाएगा। सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन ने कहा कि आलोट क्षेत्र में नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। विधायक डॉक्टर पांडे ने कहा कि जावरा क्षेत्र में जल निगम द्वारा समूह जल योजना के तहत अब तक कार्य योजना नहीं बनाई गई है। सांसद डामोर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्रामों में वर्ष भर पानी की उपलब्धता नहीं है, वहां सतही सोर्स पर आधारित नल जल योजनाएं क्रियान्वित की जाएं।
सिमलावदा का स्कूल एक साल में टपकने लगा,
बैठक में विधायक दिलीप मकवाना ने बताया कि सिमलावदा में बनाया गया स्कूल एक साल में ही टपकने लगा है। इस पर सांसद डामोर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए पीआईयू के अधिकारी एस.के. हरित को निर्देशित किया कि वे तत्काल सिमलावदा पहुंचे, स्कूल को देखें। स्कूल पीआईयू द्वारा ही बनाया गया है। विधायक द्वारा यह भी बताया गया कि सिमलावदा में स्कूल के पास ही शराब की दुकान है जिससे आने जाने वाली विद्यार्थी बालिकाओं को परेशानी होती है। सांसद डामोर ने शराब की दुकान तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा में सांसद डामोर द्वारा प्रभारी सहायक आयुक्त को केंद्र शासन के विलेज डेवलपमेंट प्लान के बारे में जानकारी देते हुए जिले में तेजी से क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की भी समीक्षा की गई। सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम कलालिया में कई कार्य अपूर्ण हैं, वहां पर बैठकें भी आयोजित नहीं की गई हैं।
जिले में काजू का प्लांटेशन होगा,
बैठक में वन विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद डामोर ने जिला वन मंडल अधिकारी को निर्देशित किया कि रतलाम जिले में काजू के पौधों का रोपण व्यापक स्तर पर किए जाने के लिए कार्य योजना तैयार करें। इस संबंध में केंद्रीय शासन द्वारा लागू की गई योजना के तहत शत-प्रतिशत वित्त पोषण का प्रावधान है। इस संबंध में उपसंचालक उद्यानिकी को भी निर्देशित किया गया। वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में कवलका माताजी पहाड़ी परिसर में विभाग द्वारा सघन वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है परंतु पानी की समस्या आ रही है। सांसद डामोर ने कहा कि ऊपर पहाड़ी तक पानी पहुंचाने के लिए 10 हॉर्स पावर की मोटर खरीदने हेतु अपनी सांसद निधि से राशि उपलब्ध करा देंगे। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान गोवंश में लंपी वायरस नियंत्रण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश उपसंचालक पशुपालन को दिए गए। बैठक में सांसद डामोर द्वारा सड़कों की समीक्षा की गई। पंचेड फंटा, सनावदा, मलवासी खाचरोद रोड, अरनिया पीथा इत्यादि स्थानों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए डिजिटल संकेतक लगाने के निर्देश एमपीआरडीसी को दिए गए। बैठक में विशेष रूप से रतलाम के प्रताप नगर ब्रिज पर दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की गई। सांसद डामोर ने सुनिश्चित करने को कहा कि पुल पर कोई दुर्घटना नहीं हो, इस संबंध में तकनीकी रूप से ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। इसके अलावा नेशनल हाईवे विभाग की समीक्षा में एक्सप्रेस वे के संदर्भ में सर्विस रोड तैयार करने पर चर्चा की गई। अधिकारी गुप्ता ने बताया कि स्टीमेट तैयार करके भेजे गए हैं। सांसद डामोर ने निर्देश दिए कि स्टीमेट की कॉपी उन्हें उपलब्ध कराई जाए ताकि उच्च स्तर पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
रतलाम,
30 अगस्त 2022,
मातृ चिंतन एवं महिला जनप्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित सोमवार को रतलाम शहर में कालिका माता धर्मशाला में मातृ चिंतन एवं महिला जनप्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंहजी डामोर, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कार्यक्रम की सूत्रधार सूरज डामोर, विश्व मांगल्य सभा की वैशाली जोशी, पूजा ताई पाठक, समाजसेवी डॉ. सुलोचना शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग रविंद्र मिश्रा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अंकिता पंड्या, लेखा अधिकारी जिला पंचायत एवं रतलाम प्रीति डेहरिया, सरपंच जनपद सदस्य एवं पार्षद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सूरज डामोर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व मांगल्य सभा के उद्देश्यों को एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक समझाया। सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा मातृशक्ति को राष्ट्र शक्ति बताते हुए माता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सभी से आह्वान किया गया एवं क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा गया कि आप अपनी शक्ति को पहचाने एवं स्त्रियों के संपूर्ण विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य करें। पद्मश्री डॉ. लीला जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि यदि माता स्वस्थ होती है तभी उसकी संतान स्वस्थ हो पाती है। सबसे पहले माता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा एवं महिलाओं को स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विश्व मांगल्य सभा की नागपुर से पधारी वैशाली जोशी द्वारा भारतीय इतिहास के वीर योद्धाओं एवं महान विभूतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर यह रेखांकित किया गया कि इन सारे महान व्यक्तित्व की माताएं कितनी महान रही होगी एक महान माता ही महान राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। विश्व मांगल्य सभा की पूजा ताई पाठक द्वारा माताओं के लिए जरूरी सभी अत्यावश्यक उपायों को अपनाने हेतु संबोधित किया गया एवं यह भी कहा गया कि माता को स्वयं के बच्चों पर पूर्ण रुप से ध्यान देकर उनके चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभानी है जिससे कि महान राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं से यह अपील की गई कि यदि वे स्वयं स्वस्थ रहेंगी तभी वे अपने परिवार एवं अपनी संतति का पूर्णरूपेण ध्यान रख पाएंगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित महिला जनप्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जांच की जाकर बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, बीएमआई तथा बूस्टर डोज भी लगाया गया। संचालन व्याख्याता सीएम राइज स्कूल सीमा अग्निहोत्री एवम जिला आनंदम क्लब अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग अनिल जैन परियोजना अधिकारी मबावि, अर्चना माहौर परियोजना अधिकारी मबावि एवं सत्यनारायण सहायक वर्ग 1 मबावि का रहा। कार्यक्रम में समस्त पर्यवेक्षक एवं क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहे।
Bharat24x7News Online: Latest News



