पांडोला दशहरा मैदान पर दबंगों द्वारा कब्जा दशहरा मैदान को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने हेतु दिया गया ज्ञापन,

श्योपुर,

21 सितम्बर 2022,,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,

श्योपुर मामला श्योपुर जिले के ग्राम पांडोला का हैं जहां पर दशहरा मैदान पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जी हा हम आपको बता दें कि दशहरा मैदान की भूमि भी शासकीय भूमि बताई जा रही हैं। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जे में कर रखा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने बड़ौदा तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और दबंगों द्वारा किए गए कब्जे से दशहरा मैदान को मुक्त कराने की अपील तहसीलदार से की गई।
इस विषय पर तहसीलदार भरत नायक ने जल्द से जल्द सर्वे करा कर दशहरा मैदान को मुक्त कराने का आश्वाशन दिया गया !

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …