नीमच,
10/Nov/2022,
ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
प्रारंभ से ही यह मेला हो रहा है विवादित! रामपुरा नगर परिषद रामपुरा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय श्री गंगा माता शंखोद्वार का मेला लाला तलाई मैदान में आयोजित हो रहा है, जिसका आज छठवां दिन प्रारंभ है, जिसमें प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, लेकिन शुरुआत से ही यह मेला विवादित देखा जा रहा है, इस वर्ष आश्चर्यजनक बात यह हो रही है कि भाजपा नगर परिषद बनने के पश्चात भी मेले के शुभारंभ में कांग्रेस छोड़ भाजपा के भी पार्षद या प्रतिनिधि भी नदारद दिखे! वही गत दिवस क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने भी मेले में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दी, किंतु उसके उपरांत भी किसी भी भाजपा पार्षद या प्रतिनिधि का उपस्थित नहीं होना बहुत बड़ा चर्चा का विषय नगर में बना हुआ है! इसके अलावा भी यह मेला विवादित ही नजर आता दिखा है! जहां मेले के पोस्टर में सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि का फोटो नहीं छपना चर्चा का विषय रहा, साथ ही मेले परिसर में वाहन पार्किंग की समस्या जनता को बहुत परेशान कर रही है एवं मेला सभापति का भी विषय नगर में गरमा रहा है, अब यह देखना है कि इस नगर के मेले की पूर्ण समाप्ति के पश्चात व्यवस्थाओं की भुगतान संबंधी विवाद परिषद की मीटिंग में या पीआईसी की मीटिंग में कैसे पारित होता है, यह भी जनचर्चा का विषय नगर में है, फिलहाल नगर एवं क्षेत्र की जनता विवादित मेले का आनंद उठा रही है!
Bharat24x7News Online: Latest News