छत्तीसगढ़,
12/Nov/2022,
महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो,
- मालखरौदा जिला सक्ती मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लक्ष्मी डहरिया पिता स्व. सुखुराम ग्राम पिहरीद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 28.06.2022 के 09.00 बजे रात्रि उसका छोटा भाई बिष्णु डहरिया अपनी पत्नि ममता डहरिया को हत्या करने की नियत से गले में धारदार हहियार से मारा है। तथा उसके चेहरा, माथा, बाएं गाल, बाएं नाक, बाएं भौं, ठुड्ढी, बाएं भुजा, बाएं हाथ अगूंठा के बगल का उंगली दराती कत्ता से मारकर अलग कर दिया है के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी को पता तलास कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया। जिससे आरोपी विष्णु डहरिया पिता सुखुराम डहरिया उम्र 38 वर्ष सा पिहरीद थाना मालखरौदा जिला सक्ती को आज दिनांक 10.11.22 के 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे (भा.पु. से.) अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के निर्देशन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी विष्णु डहरिया पिता सुखुराम डहरिया उम्र 38 वर्ष सा पिहरीद थाना मालखरौदा जिला सक्ती को अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से 10.11.22 के 10.30 बजे. विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि सुकुल सिंह व थाना स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।
Bharat24x7News Online: Latest News