सक्ती (छ.ग.)
05/Dec/2022,
रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर
थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम करौवाडीह में बडी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सक्ति एम. आर. अहिरे ने जुआ रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर के नेतृत्व में थाना मालखरौदा एवं थाना हसौद के थाना प्रभारियो एवं संबंधीत थानो के पुलिस बल की टीम गठित की गयी। पुलिस टीम के द्वारा जुआ खेलने के स्थान का पता लगाकर निश्चित समय पर करौवाडीह में जुआ खेल रहे जुआडियों को पकड़ने की घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी जुआ स्थल पर जुआ खेल रहे सुरेन्द्र कश्यप ग्राम गुडरूकला थाना हसौद, दामोदर साहू ग्राम अमलीडीह थाना गिधौरी, अगंद श्रीवास ग्राम सलनी थाना जैजैपुर, देवेन्द्र कुमार जोशी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, राकेश कुमार गिरी ग्राम मालखरौदा, धनेश साहू ग्राम देवरघटा थाना डभरा, प्यारे लाल भारती ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, बोध राम बजारे ग्राम नरियरा थाना हसौद, राजकिशोर चंद्रा ग्राम करौवाडिह लीलाधर नामदेव साकिन शिवरीनारायण तथा किशन साहू ग्राम परसदा थाना हसौद जिला-सक्ती को धरदबोचा गया और जुआ फड़ से कुल 39000 /हजार रूपये नगदी रकम 10 डिब्बा तास पत्ती बोरी फटटी जप्त किया गया । तथा घटना स्थल मे खड़ी 9 मोटर सायकल एक मारुति स्वीफ्ट कार और एक मारूति एक्स एल- 6 कार जप्त किया गया है। सभी जुआडियो को धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के तहत गिरफतार किया गया है एवं उनके विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्यवाही थाना जैजैपुर द्वारा की जा रही है,