रतलाम,
07/Dec/2022,
रतलाम शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने, सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अतिक्रमण हटवाए जा रहे हैं। जिन मकान मालिकों द्वारा नगर निगम के एमओयू के विरुद्ध निर्माण किए गए हैं उनको नोटिस जारी करने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर द्वारा लगातार निगम अमले को निर्देशित किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर ने शहर के फ्रीगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करके बनाएं मकानों, दुकानों की सीढ़ियां, ओटले, शेड आदि तोड़ने हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, सीएसपी श्री हेमंत चौहान भी साथ रहे कलेक्टर सूर्यवंशी ने निरीक्षण के दौरान फ्रीगंज रोड के पिछले हिस्से में रेलवे पटरी के समानांतर बनाए गए वैकल्पिक रोड का भी निरीक्षण किया जो रेलवे यात्रियों के लिए वनवे व्यवस्था में कार्य करेगा। कलेक्टर ने रोड की सफाई करने, नाले को ढकने, रोड को चौड़ा करने तथा पटरी साइड रिटेन वाल निर्माण के निर्देश दिए,
रतलाम,
07/Dec/2022,
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा एसडीएम संजीव पांडे द्वारा जन सुनवाई करते हुए 59 आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए जनसुनवाई में ग्राम मंडावल से आए आवेदक तेज सिंह द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके पड़ोसी द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से मना करने पर आवेदक तथा उसके परिवार के साथ मारपीट करना आए दिन की बात हो गई है। आवेदन तहसीलदार ताल की ओर निराकरण के लिए अग्रेषित किया गया ग्राम सेजावता के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण के कारण उनके खेतों तक आने-जाने के लिए रास्ता सकड़ा हो गया है, जिससे खेती किसानी के काम आने वाली हार्वेस्टर बोरिंग मशीन आ-जा नहीं सकती है अतिक्रमण हटवाया जाए। आवागमन सुगम करें। अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा 30 फीट के रास्ते को 10 फीट का कर दिया गया है, आवेदन के निराकरण हेतु रतलाम शहर तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए ग्राम लसूडिया सूरजमल तहसील ताल निवासी परमानंद, कचरूलाल, श्यामलाल, देवीलाल, बालमुकुंद ने आवेदन दिया कि उनके पड़ोसी किसान द्वारा रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कारण प्रार्थीगण अपने खेत पर आने जाने में असमर्थ हैं। तहसीलदार ताल को आवेदन पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जावरा के सत्यनारायण सोनी ने आवेदन दिया कि उसने अपने प्लाट पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु आवेदन किया था परंतु उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया। उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई लेकिन उसके पास फोन आया और अपनी शिकायत वापस लेने को कहा गया प्रार्थी ने अज्ञानता वश अपनी शिकायत वापस ले ली जिसके कारण किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास उपलब्ध कराने के लिए यह आवेदन किया है। उक्त आवेदन पर जावरा नगर पालिका अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।जनसुनवाई में ग्राम सालरडोजा जनपद बाजना निवासी नानी बाई ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का आवेदन दिया जो जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।जनसुनवाई में तहसील रतलाम के ग्राम उसरगार के गणेशराम पिता नागुजी बागरी ने आवेदन दिया की उसके पुत्र बालमुकुंद की विगत नवंबर 2020 में नीलगाय द्वारा टक्कर मार देने के कारण हुई मृत्यु के पश्चात अभी तक किसी भी प्रकार की राशि आर्थिक सहायता नहीं प्राप्त हुई है, आवेदन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देश जारी किए गए
रतलाम,
07/Dec/2022,
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा जनपद पंचायत सैलाना में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा विगत दिवस बैठक में की। इस दौरान ग्राम कुआंझागर के पंचायत सचिव चतर सिंह को योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और लगातार अनुपस्थिति के कारण सीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया। इसी प्रकार साल में एक भी काम पूरा नहीं करने पर ग्राम पंचायत सालरापड़ा के सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बगैर अनुमति बैठक से अनुपस्थित ग्राम पंचायत सकरावदा, बोरखेड़ा, रामगढ़ तथा ठीकरिया के पंचायत सचिवों का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।सीईओं ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में सभी पंचायतों को पुराने कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने, जॉब कार्ड धारियों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने, सक्रिय मजदूर नियोजन लक्ष्य के विरुद्ध 10 प्रतिशत से कम पाया जाने पर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने समीक्षा के दौरान विगत 2 वर्षों से अधिक समय से अधूरे पड़े खेत, तालाब कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। सभी कार्यों का स्थल निरीक्षण कर कार्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम सभाओं के माध्यम से नवीन कार्य योजना तैयार करने तथा शत-प्रतिशत जॉब कार्ड धारियों की आधार एंट्री करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के तहत लंबे समय से अत्यधिक संख्या में अधूरे आवासों की जानकारी समीक्षा में पाई गई। सीईओ श्रीमती भिड़े ने अधिकारियों को प्रतिदिन फॉलोअप लेने और ज्यादा से ज्यादा फील्ड भ्रमण करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक हितग्राहियों से संपर्क हो सके। स्वच्छ भारत मिशन के अधूरे कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।सीईओ श्रीमती भिडें ने पंचायत सचिवों को नियमित रूप से पंचायतों में उपस्थित होने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, हितग्राही मूलक योजना में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी राजेश पाटीदार, महेश चौबे, एसबीएम के कटारा आदि उपस्थित थे
रतलाम,
07/Dec/2022,
जिला कोषालय द्वारा समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को सूचित किया गया है कि कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय मध्य प्रदेश द्वारा उज्जैन संभाग के कोषालयों के सामान्य भविष्य निधि अंशदाताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु “सामान्य भविष्य निधि लोक अदालत“ का आयोजन 7 दिसंबर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन में होगाआहरण संवितरण अधिकारियों से कहा गया है कि जिन अभिदाताओ का पूर्व में रजिस्ट्रेशन हो चुका है अथवा अन्य कोई भी अभिदाता की समस्या के निराकरण के लिए अभिदाता एवं अधीनस्थ को समस्त अभिलेखो के साथ उक्त अदालत में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें,
रतलाम,
07/Dec/2022,
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है । 29 जनवरी को प्रवेश परीक्षा विभिन्न जिलों में आयोजित होगी । ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय विद्यार्थी समस्त निर्देशों का अध्ययन कर सकते हैं अथवा कार्यालयीन समय में विभाग से प्राप्त कर सकते हैं
रतलाम,
07/Dec/2022,
जिले के सातरुंडा चौराहे पर दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर कार्रवाई तेजी से की जा रही है। सोमवार को कलेक्टर चौराहे पर पहुंचे थे। निरीक्षण पश्चात एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, राजस्व तथा पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया था। कलेक्टर सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी मंगलवार को दोबारा सातरुंडा चौराहे पर फॉलोअप के लिए पहुंचे वहां कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित गति से कार्य चल रहा है। यातायात में बाधक तथा दुर्घटना में सहायक मकानों, दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मंगलवार को दो जेसीबी मशीनें लगाई गई। एक मशीन इंदौर रोड की ओर तथा दूसरी मशीन बड़नगर की ओर कार्य कर रही थी। दोनों मशीनों द्वारा दुकानों, मकानों के अतिक्रमण, ओटले, शेड आदि हटाए गए। कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह भी मौजूद रहे एमपीआरडीसी के सहायक प्रबंधक अतुल मूले भी लगातार चौराहे पर उपस्थित रहकर कार्य करवा रहे हैं। चौराहे का आइलैंड छोटा कर दिया गया है जिससे कि बडनगर से आकर इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों को शॉप टर्न के स्थान पर चौड़ा रास्ता मिल सकेगा। कई दुकानदार स्वेच्छा से भी अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं। रोड पर स्थित डिवाइडर को आगे बढ़ाने का कार्य बुधवार को प्रारंभ होगा। एमपीआरडीसी के प्रबंधक मुले ने बताया कि ग्राम रत्तागिरी में भी रंबल स्ट्रिप बना दिया गया है। मंगलवार को की गई कार्रवाई में सारुंडा चौराहे पर पुलिस का माकूल इंतजाम था,
Bharat24x7News Online: Latest News
