कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बैठक लेकर की स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा देखे पुरी खबर,

सक्ती (छ.ग.)

14/Dec/2022

रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर ,

सक्ती जमीनी स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और मॉनिटरिंग के लिए स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बल दिया है। साथ ही पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर ने ‘गढ़बो नवा नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को विशेष निगाह रखने भी निर्देशित किया है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे। इसी तरह प्राथमिक से माध्यमिक और माध्यमिक से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी पहुंचने वाले बच्चों का शाला प्रवेश हो, इसकी भी मॉनिटरिंग करने और स्कूलों में भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने जनचौपाल और जनप्रतिनिधियों से स्कूल में शिक्षक व्यवस्था, स्कूलों की अधोसंरचना संबंधी मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। स्कूलों में अधोसंरचना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शौचालय, पेयजल, विद्युत, रैम्प, बाउण्ड्रीवॉल इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में बालक और बालिका के शौचालय अलग-अलग और व्यवस्थित करने विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में सक्ती कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया और उपलब्ध संसाधनों की भी अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर पन्ना ने अधिकारियो को बच्चों के जाती प्रमाण पत्र बनवाने में जोर दिया साथ ही साथ बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लेने को कहा। उन्होंने कहा बच्चो को डिजिटल बोर्ड की सुविधा देने के निर्देश दिये। बैठक में जॉइंट कलेक्टर पंकज दाहिरे, ज़िला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …