दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार पुलिस टीम को मिली सफलता, लाडली बनी बहना योजना में ईकेवाईसी कार्य नहीं करने पर जीआरएस का वेतन काटे कलेक्टर,

मंदसौर.

14/Mar/2023

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,

मन्दसौर जिले दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार के निर्देशनुसार थाने पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि संतोष मुनिया को मुखबिर से सुचना मिली कि सूचना दी कि प्रहलाद पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी ग्राम गरोडा का अपनी काले रंग की सुपर स्पेल्डर मोटर साईकिल MP 14 ML 9642 से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर गरोडा से सरसोद ,कचनारा होते हुए जावरा तरफ किसी बाहरी तस्कर को देने जाने वाला हैं, यदि शीघ्र ही कचनारा चौकी सामने नीमच महूँ हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जावे तो प्रहलाद को अवैध अफीम सहित पकड़ा जा सकता हैं । मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड पुलिस चौकी कचनारा के सामने मे नाकाबंदी की गई तभी थोडी देर बाद कचनारा तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखी जिसको हमराही फोर्स की मदद से रोका तो मोटर साईकिल के आगे नम्बर प्लेट पर मुखबिर सुचना मुताबिक मोटर साईकिल नम्बर MP 14 ML 9642 दिखाई दिया । मोटर साईकिल चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम प्रहलाद पिता घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 31साल निवासी गरोडा थाना भावगढ जिला मंदसौर का होना बताया। तथा चालक प्रहलाद विश्वकर्मा की तलाशी लेते उसके बदन पर पहने टी- शर्ट के अंदर पेट व पेंट के बीच एक पीले रंग की थैली के अंदर रखी थैली से अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी प्रहलाद पिता घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 31साल निवासी गरोडा थाना भावगढ के विरुद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 85/23 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी महेश से अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के बारे मे पुछताछ करते आरोपी प्रहलाद विश्वकर्मा ने मनीष पिता भुवानीलाल धनगर निवासी पाडलिया लालमुहा से लाना व हाईवे रोड जावरा के पास मे ट्रक ड्रायवर शिंदा उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी पंजाब को देने जाना बताया । फरार आरोपी की तलाश जारी है।

मंदसौर.

14/Mar/2023

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,

मन्दसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने लाडली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी सीईओ को कहा कि अगर ग्राम पंचायतों में ईकेवाईसी कार्य करने के लिए जीआरएस सहयोग नहीं करते हैं तो उनका तुरंत वेतन काटे। ईकेवाईसी कार्य के लिए कैंप लगाने के भी निर्देश प्रदान किए। कुछ समय पश्चात प्रत्येक गांव में कैंप भी आयोजित होंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें। यह कैंप बहुत महत्वपूर्ण है। इस कैंप के माध्यम से हर पात्र महिला को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों का फ्री में इलाज होता है। ऐसे मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था, उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली जाए। इसके लिए एक दल बनाया जाए। जो इन अस्पतालों में जाकर औचक निरीक्षण करेगा तथा मरीजों से मिलेगा और फिडबेक लेगा असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सर्वे के पश्चात रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। पशु एवं जनहानि जैसे प्रकरण तुरंत बनाएं। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। ऐसे प्रकरण मैं तुरंत राहत प्रदान करें। भू अधिकार योजना के अंतर्गत आवेदनों को कम से कम रिजेक्ट करें तथा पात्रता देखकर नियमानुसार हितग्राही को लाभ प्रदान करें। इसके साथ ही स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना की भी समीक्षा की गई

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …