सक्त्ती (छ.ग.)
18/Mar/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले क्षेत्र के थाना बाराद्वार मे फरियादी उदय साहू निवासी डूमरपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव के याद राम काठले के घर के पास बकरी चरा रहा था कि उसे रोड मे बकरी ले जा रहे हो किनारे से बकरी नही ले जाते कहकर चंदन और साहिल द्वारा झगडा विवाद कर मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गुफतार कर ईंट एवं पत्थर के टुकडा से मारपीट किये जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट लगा था उसी दिन शाम 05.30 बजे प्रार्थी अपने घर में मुर्गा बेंच रहा था उसी समय चंदन एवं साहिल आये और प्रार्थी के घर अंदर घुसकर उसे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये हाथ मुक्का एवं डंण्डा से मारपीट किये जिससे उसके बायां पैर एवं सिर में चोंट लगा है उक्त प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 41/2023 धारा 452 , 294 , 506 , 323 , 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया आरोपी 1. चंदन तेजी साकिन बाराद्वार 2. आकाश चक्रधारी उर्फ मोनू बाराद्वार 3. साहिल बर्मन बाराद्वार जिला सक्ती ( छ.ग. ) को पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है