Breaking News

आइसक्रीम निर्माता नूतन लालन को मिला 9 लाख रुपए अनुदान लाभ,

रतलाम,

29/Mar/223,

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को प्रदेश के उद्यमियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की गई तथा सिंगल क्लिक से सूक्ष्म लघु मध्यम इकाइयों को अनुदान राशि जारी की गई इस दौरान रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को लगभग 3 करोड़ रुपए अनुदान राशि का लाभ मुख्यमंत्री ने प्रदान किया एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा तथा रतलाम जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे

अपनी सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना तथा विधायक श्री चैतन्य काश्यप को देते हैं धन्यवाद मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुधवार को लघु मध्यम उद्यम इकाई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उद्योग इकाइयों को जारी की गई अनुदान राशि का लाभ रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को मिला इनमें करमदी औद्योगिक क्लस्टर स्थित नूतन कुमार लालन की मोहन फूड इकाई भी सम्मिलित है मोहन फूड को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपैया अनुदान लाभ प्रदान किया गया, प्रसन्न चित्त उद्यमी श्री नूतन लालन ने बताया कि शासन की एमएसएमई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने आइसक्रीम उत्पादक इकाई स्थापित की है जिसके लिए निवेश प्रोत्साहन योजना से डेढ़ करोड़ रुपैया का ऋण प्राप्त हुआ है उन्हें कुल 56 लाख 20 हजार राशि का अनुदान लाभ शासन की योजना के तहत मिलेगा बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपए अनुदान राशि श्री लालन के बैंक खाते में अंतरित की गई शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए अनुदान लाभ को मिलाकर श्री लालन की इकाई अब तक कुल 42 लाख रुपैया अनुदान लाभ प्राप्त कर चुकी है श्री लालन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना और अनुदान लाभ के कारण ही वह सफल उद्योग इकाई स्थापित कर सके हैं नूतन लालन ड्रीम आइसक्रीम के नाम से आइसक्रीम उत्पादन करते हैं एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो रहे श्री लालन अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्थानीय विधायक श्री चैतन्य कश्यप को देते हैं उनका कहना है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सकारात्मक उद्योग फ्रेंडली नीति एवं योजनाओं से औद्योगिक इकाइयों तथा उनके जैसे उद्यमियों को बड़ी मदद मिली है जिससे औद्योगिक इकाइयों की सफल स्थापना के साथ साथ लोगों को रोजगार मिल रहा है वही विधायक श्री चैतन्य काश्यप द्वारा रतलाम में औद्योगिक वातावरण निर्माण ,उद्योग इकाइयों की स्थापना तथा उद्योगों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने के लिए सशक्त पहल की जा रही है जिसका सकारात्मक प्रतिफल परिदृश्य में नजर आ रहा है श्री लालन अपनी आइसक्रीम उत्पादन इकाई से लगभग 20 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं अप्रत्यक्ष रूप से उनकी आइसक्रीम इकाई से लगभग 100 लोगों को रोजगार मिल रहा है नूतन लालन पूर्व से डेयरी व्यवसाई हैं अब आइसक्रीम उत्पादन कर रहे हैं रतलाम के आसपास के 80 किलोमीटर के दायरे में उनकी आइसक्रीम विक्रय हो रही है उनकी भविष्य की योजना आगामी समय में 100 करोड रुपए टर्नओवर की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निर्माण करना है

Check Also

देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया दीपावली मिलन समारोह खास

🔊 Listen to this रतलाम 20/Oct/2025 भारतीय जनता पार्टी का आज जो आधार है, वह …