सक्त्ती (छ. ग.)
24/Apr/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले के आम जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त हो इसलिए सक्त्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना शुरू से ही सड़को, नालो, ब्रिजो, आदि को लेकर अब तक काफी एक्टिव रही है। वही दूसरी ओर विकासखंड सक्त्ती के सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज का काम काफी तेजी से चल रहा है। लोगो को सक्त्ती मार्ग से बाराद्वार तक आने जाने में काफी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। बता दे की सक्त्ती कलेक्टर लगातार प्रयास कर रही है की सकरेली रेलवे ओवरब्रिज जल्द से जल्द तैयार हो वह विकासखंड सक्त्ती के दौरे के दौरान ओवर ब्रिज का लगातार दौरा करती रही है। इसी तरह उन्होंने आज सोमवार को सक्त्ती से बाराद्वार मार्ग के सकरेली बा. में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर पन्ना ने कहा कि ब्रिज निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर अवगत कराएं अथवा वरिष्ठ कार्यालय से तत्काल मार्गदर्शन प्राप्त करें। रेलवे ओवरब्रिज के अधिकारिओ ने बताया कि गर्डर लांचिंग की प्रक्रिया चल रही है