जिले में खरीफ 2023 हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जिले को 1350 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य, नापतौल विभाग ने 161 पेट्रोल, डीजल पम्पों का सत्यापन एवं मुद्रांकन किया, प्लेसमेंट केम्पस का आयोजन 4 मई को, आजीविका मिशन की मदद से सविता ने घर की आर्थिक स्थिति को संवारा, सीएम राइज विनोबा रतलाम में लगेगा समर कैंप,

रतलाम,

29/Apr/2023,

रासायनिक उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना खरीफ सीजन वर्ष 2023 शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के अन्तर्गत किसान भाई खरीफ सीजनन हेतु रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण कर सकते हैं। उक्त योजना खरीफ सीजन के लिए 1 मार्च से 31 मई तक प्रभावशील रहेगी उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि जिले में सहकारिता क्षेत्र में 8407 मैट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 5760 मैट्रिक टन यूरिरया कुल यूरिया 14167 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में 8801 मैट्रिक टन डीएपी तथा निजी क्षेत्र में 927 डीएपी, कुल 9728 मैट्रिक टन डीएपी, सहकारिता क्षेत्र में एनपीके 7491 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में 1949 मैट्रिक टन कुल 940 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में पोटाश 1160 मैट्रिक टन, निजी क्षेत्र में पोटाश 191 मैट्रिक टन, कुल पोटाश 4923 मैट्रिक टन भण्डारित है इसी प्रकारर सिंगल सुपर फास्फेट 13626 मैट्रिक टन का जिले में सहकारिता, निजी क्षेत्र एवं जिले के वेयर हाउस में भण्डारित है। किसान भाई खरीफ 2023 के लिए अग्रिम भण्डारण कर लें ताकि खरीफ 2023 में कमी के चलते परेशानियों का सामना नहीं करना पडे।

रतलाम,

29/Apr/2023,

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में रतलाम जिले को 1350 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त हुआ है। योजना का लाभ लेने हेतु पात्र आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। योजनान्तर्ग बैंक द्वारा वितरित ऋण राशि पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान सात वर्षों तक व ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर से सात वर्षों तक प्रतिपूर्ति के रुप में वित्तीय सहायता का प्रावधान है। इच्छुक आवेदक एम.पी. आनलाईन समस्त पोर्टल के मादयम से अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में कर सकते हैं।जिला महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत व्यवसाय (खरीदने, बेचने हेतु) 1 लाख से 25 लाख रुपए, सेवा कार्य हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपए, उद्योगों (निर्माण कार्य) हेतु 1 लाख से 50 लाख रुपए निर्धारित है। योजनान्तर्गत आवश्यक दस्तावेजों में 8 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पेन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।

रतलाम,

29/Apr/2023,

जिले के उपभोक्ताओं एवं रतलाम से निकलने वाले उपभोक्ताओं को सही मात्रा में पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी गैस प्राप्त हो सके, इसके लिए नापतौल विभाग द्वारा निरन्तर सक्रिय रहकर उपभोक्ताओं का संरक्षण किया जा रहा है।जिले में सभी आयल कम्पनियों के लगभग 161 पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी के डीलर हैं जिन पर लगे हुए डिस्पेसिंग यूनिट से उपभोक्ताओं द्वारा चुकाए जा रहे दामों का सही मात्रा में पेट्रोल, डीजल प्राप्त हो सके, इसके लिए नापतौल विभाग प्रत्येक डीलर के परिसर में लगे पेट्रोल, डीजल मशीनों का समयावधि में सत्यापन एवं मुद्रांकन का कार्य कर रहा है, जिससे शासन को राजस्व प्राप्त हो रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं द्वारा जिले के 161 पेट्रोल, डीजल डीलरों के पम्पों की कम मात्रा में पेट्रोल, डीजल की चार शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।रतलाम जिले में शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर सभी आयल कम्पनियों की 41 गैस एजेंसी है। उपभोक्ताओं को सही मात्रा में गैस प्राप्त हो, उसके लिए नापतौल विभाग द्वारा हर माह 2 गैस एजेंसियों का लगातार निरीक्षण कर रहा है। कम्पनी द्वारा निर्धारित सभी हाकर्स और चौराहे से गैस सिलेण्डर प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को सही मात्रा में गैस प्राप्त हो, इसके लिए पाकेट स्प्रिंग बैलेस (तौल कांटा) की व्यवस्था की गई है। यदि उपभोक्ता चाहे तो गैस सिलेण्डर की स्वयं जाच कर सकते हैं। संतुष्ट होने पर ही वह सिलेण्डर प्राप्त कर सकता है। इसके लिए नापतौल विभाग द्वारा सभी हाकर्स को दिए गए पाकेट स्प्रिंग बैलेस (तौल कांटा) का सत्यापन एवं मुद्रांकन का कार्य किया जाता है जिससे शासन को राजस्व प्राप्त होता है।

रतलाम,

29/Apr/2023,

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा 4 मई को एक दिवसीय प्लेसमेंट केम्पस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लि. द्वारा कम्पनी के हंसलपुर प्लांट हेतु विभिन्न आईटीआई ट्रेड्स के केवल पुरुष आवेदकों की लगभग 850 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।प्राचार्य आईटीआई श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि केम्पस हेतु योग्यता 40 प्रतिशत के साथ कक्षा 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस दौरान फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एव डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटो मोबाईल), ट्रेक्टर मैकेनिक एंड पेंटर जनरल पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिकतम वेतन 21 हजार रुपए है।आयोजन के दिन आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर रतलाम पर प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त केरं। उक्त केम्पस के लिए प्रतिभागिता हेतु आवेदक को कोई मार्ग व्यय, यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा।

रतलाम,

29/Apr/2023,

रतलाम जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की बदौलत बडी संख्या में गरीब परिवार अपनी गरीबी को दूर कर रहे हैं। जिले के ग्राम कलोरीखुर्द की सविता चौहान की भी खुशियों की दास्तां है। बेहतर जीवन जीने के लिए अतिरिक्त आय के स्रोत की आवश्यकता को देखकर सविता ने वर्ष 2018 में गांव में ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जय मातादी आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन किया समूह के माध्यम से सविता ने 10 हजार रुपए का ऋण लेकर अपने पति के लिए सेंटिंग का सामान क्रय किया और अपने पति की मजदूरी छुडवाई। पति का स्वयं का कार्य होने से परिवार में अच्छी आमदनी प्राप्त होने लगी। सविता ने समूह के माध्यम से अपने परिवार की आमदनी में वृद्धि करने के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी आजीविका गतिविधि करने हेतु प्रेरित किया। समूह द्वारा वर्ष 2022 में घरेलू उद्योग आरम्भ करने पर विचार किया और मंदसौर में अचार निर्माण हेतु संचालित इकाई में भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण पश्चात् समूह को ऋण मंजूर हुआ और सविता ने चार महिलाओं के साथ पहले डेढ क्विंटल आम का अचार डालकर पंजीयन करवाया और मार्केटिंग भी की सविता का कहना है कि हमारा सबसे बडा बाजार हमारे समूह के सदस्य ही हैं। हर संकुल के ग्राम संगठन की बैठक में जाकर अपने अचार का प्रचार-प्रसार करने लगी, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर पर अपना स्टाल लगाने लगी। वर्तमान में सविता बाजार की दुकानों से सम्पर्क कर मांग अनुसार पूर्ति कर रही है। समूह सदस्य आजीविका रुरल मार्ट, दीदी कैफे, संकुल व आसपास की दुकान में अचार प्रदाय करती हैं। सविता को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त होती है। सविता का सपना है कि वह अचार का एक बडा उद्योग स्थापित करे जहां महिलाओं को रोजगार प्राप्त होने के साथ-साथ भारत में रतलाम जिले का नाम रोशन हो। सविता का मोबाइल नम्बर 8349568499 है।

रतलाम,

29/Apr/2023,

रतलाम शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल में 1 मई से 13 मई तक 13 दिवसीय समर कैंप लगेगा, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के संस्थागत विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उनमें 21वीं सदी के कौशल विकसित करने की दृष्टि से इस समर कैंप का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें संस्था के विद्यार्थी भाग लेंगे।समर कैंप के लिए प्रातः 8:00 से 10:00 तक का समय निर्धारित किया गया है। इन 2 घंटों में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिसमें कत्थक नृत्य, समूह नृत्य, तबला वादन, मार्शल आर्ट, योगा और खेलकूद सहित विभिन्न विधाओं को सिखाया जाएगा। प्रथम सेशन में गायन वादन आत्मरक्षा खेलकूद गतिविधियो सहित दूसरे सेशन में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, आपदा प्रबंधन, सामाजिक जीवन कौशल और पर्यावरण संबंधी गतिविधियों के प्रशिक्षण में दिए जाएंगे रजिस्ट्रेशन एक गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा जिसमें केवल एक बड़ी गतिविधि का चुनाव ही विद्यार्थी करेंगे,जिनमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप प्रभारी एवं व्यवस्थापक सुश्री हिना शाह, श्रीमती कविता वर्मा श्री अमित झा एवं श्री अमित पारीख रहेंगे

Check Also

अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली

🔊 Listen to this अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली …