Breaking News

सक्त्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे पदोन्नत होकर बने एसएसपी देखिए पूरी खबर

सक्त्ती (छ. ग.)

26/08/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस विभाग) के द्वारा सक्त्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित दो अन्य पुलिस अधीक्षक को पदोन्नति देकर एसएसपी बनाया गया है। एसपी एम आर आहिरे को प्रमोशन मिलने पर पुलिस विभाग सक्त्ती में खुशी की लहर है। इस महत्वपूर्ण पल के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विगत दिवस आयोजित स्टार सेरेमनी कार्यक्रम में एसएसपी एम आर आहिरे के साथ ही उनका पूरा परिवार, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एसपी कार्यालय में मौजूद रहे। एसएसपी बनने पर एमआर आहिरे को बधाई देने के लिए सक्त्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकारगण सहित जिले के सभी थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस अवसर पर जिले के तीन हेड कांस्टेबलों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया हैं।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …