Breaking News

महानदी रेत घाट करही में अवैध रेत खनन जोरों पर रेत माफियाओ का गड़ बना जिला रेत माफियाओं का बड़ा मनोबल जिम्मेदार अधिकारी मौन

सक्त्ती (छ. ग.)

02/09/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत करही में इन दिनों धडल्ले से रेत माफिया द्वारा रेत खनन किया जा रहा है।ऐसे ही एक रेत घाट करही का मामला है जहां रेत माफिया द्वारा रात के अंधेरे में चैन माउंटेन द्वारा नदी से रोजाना सैंकड़ों ट्रिप हाइवा बड़े पैमाने में लोडिंग कर बड़े शहरों में मोटी रकम में बेचा जा रहा है स्थानीय लोगों के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को धमकाते हुए देखा गया जब ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना नजदीकी तहसीलदार और पत्रकारों को दिया जब पत्रकार की टीम मौके पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध रेत खनन करने का विरोध कर खबर लगाने के बारे कहा गया तो ठेकेदार द्वारा पत्रकारों को धमकाते हुए मुझे किसी का डर नही कहते हुए रेत खनन जारी रखा आपको बता दें कि खनिज गौण अधिनियम के तहत बरसात के दिनो मे चार महीने नदी नाले से रेता नही निकालने का निर्देश साफ दिया जाता है पर रेत माफियाओ द्वारा गांव के जनप्रतिनिधियों से सांठ गांठ कर सैंकड़ों ट्रिप हाइवा निकालकर मोटी रकम कमाने का जरिया बना है वही जब संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दिया जाता है तो कार्यवाही करने के नाम पर बस आश्वासन दिया जाता है जांजगीर चांपा जिला और सक्त्ती जिला दोनो के मध्य में पड़ने के कारण खनिज विभाग की टीम करही घाट का निरीक्षण करने नही आते है। रेत माफियाओं का गढ़ बना है दोनो जिले जांजगीर-चांपा सक्त्ती जिले में रेत माफियाओं का राज चल रहा है जिस पर रोक लगाने खनिज विभाग के अफसर नाकाम साबित हो रहे हैं। यह तक आरोप है कि खनिज विभाग के देखरेख में जिले में रेत माफियाराज चल रहा है जो रात दिन नदियों से रेत निकालकर अवैध कारोबार खुलेआम चला रहे हैं। बड़ी संख्या में हाइवा बिर्रा क्षेत्र से गुजरते हैं जिनके पास रेत को लेकर कोई दस्तावेज नहीं होते हैं। इसके बाद भी इनके खिलाफ न तो खनिज विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है न तो पुलिस विभाग के पास इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए समय है

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this