ग्राम पंचायत बैहागुडरू के कंकालिन दाई मंदिर में जसगीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

सक्त्ती (छ. ग.)

19/Oct/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैहागुडरु में विराजमान आदिशक्ति मां कंकालिन दाई मंदिर में भक्तों की आस्था की ज्योति जगमगा रहे हैं दोनों नवरात्रि पर्व पर ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं ग्रामवासी बड़ी धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाते हैं यहां शारदीय नवरात्रि पर जसगीत सेवा कीर्तन भजन गायक कलाकार द्वारा किया जा रहा है आसपास के भी गायक पहुंच रहे है कार्यक्रम 23 अक्टूबर तक चलेगा प्रथम दिवस को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें में गांव की महिला एवं लड़कियां बड़ी संख्या में शामिल हुए जिन्होंने अपने-अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा को सफल बनाया मंदिर के पुजारी भगत यादव ने बताया कि प्रत्येक रात्रि 7:00 बजे जस गीत गायन एवं झांकी प्रतियोगिता शुरू होता है जो निर्धारित समय तक चलता है जस गीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले के उत्साह वर्धन व आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए विशेष पुरस्कार निर्धारित किया गया है जिसमें प्रथम आने वाले जस गीत पार्टी को 11 हजार ग्राम पंचायत देवरघटा सरपंच प्रफुल्ल आजाद द्वारा द्वितीय पुरस्कार 7 हजार समिति द्वारा तृतीय पुरस्कार 5 हजार दिनेश कश्यप द्वारा चतुर्थ पुरस्कार 4 हजार पुष्कर साहू द्वारा पंचम पुरस्कार 3100 डॉ. अभिषेक कश्यप द्वारा ष्ष्टम पुरस्कार 2100 अष्टम पुरस्कार 15 00 नवम पुरस्कार 1001 रुपए प्रदान किया जाएगा तथा 22 अक्टूबर रविवार की रात्रि जस गीत प्रतियोगिता का फाइनल होगा जिसमें शामिल हुए जस गीत पार्टियों को संतावना पुरस्कार दिया जाएगा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए बैठने व भोजन की व्यवस्था की गई है साथ ही आसपास के गांव के लोगों को आयोजन में शामिल होने के लिए समिति की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …