झाबुआ
22/Nov/2023
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनोद गणावा ने बताया कि कॉलेज लगने के 5 महीने हो गए लेकिन विद्यार्थियों को अभी तक पुस्तक एवं स्टेशनरी नहीं मिली एवं कॉलेज के शौचालय में पानी की व्यवस्था भी नहीं है कॉलेज के नीचे वाली टंकी में पानी की व्यवस्था नहीं हैं स्कॉलरशिप एवं आवास की लिंक ओपन नहीं हो पा रही है और विद्यार्थियों का अप्रूवल भी नहीं हो पा रहा है क्लासों की नियमित रूप से सफाई एवं शौचालय की सफाई की जाए पी जी फर्स्ट सेमेस्टर पूरक परीक्षा के फॉर्म भी जल्दी से जल्दी अप्रूवल किया जाए एवं ज्ञापन का वचन कॉलेज अध्यक्ष अजय भूरिया के द्वारा किया गया इन सभी मांगों को चार दिन के अंदर पूरा किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एबीवीपी जिला संयोजक निलेश जी गणावा एवं , कॉलेज अध्यक्ष अजय जी भूरिया एवं कॉलेज मंत्री कु. भूमिका पवार, खुशी वसुनिय, भूरी भभोर , उपाध्यक्ष संदीप बारिया ,सावन डामोर, तनय डामोर , नगर मंत्री अभिजीत केलवा, छात्रावास प्रमुख अर्जुन मेडा, जितेंद्र राठौर ,जयस अग्रवाल, संजय परमार, करण परमार ,सुरेश मकवाना ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।