Breaking News

मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव शून्य क्या हुये नए सदस्य अध्यक्ष पद के लिये लगाने लगे दौड़,

मंदसौर,

06/Dec/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,

जनपद अध्यक्ष के लिए तीनो नमो मे से एक पर लग सकती है मोहर तो वही सूत्रों के हवाले पहला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू भाई राणा, दूसरा मंडल अध्यक्ष की पुत्री व तीसरे नंबर पर दिलीप सिंह आरडी पर लग सकती है जल्द मोहर जनपद अध्यक्ष के लिये मल्हारगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन अवैध व शून्य घोषित राजस्थान मे जन्म हुआ तो मध्यप्रदेश मे ओबीसी आरक्षण के लिए पात्रता को दी थी चुनौती मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर 8 जुलाई 2022 को पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार का निर्वाचन हुआ था। निर्वाचित जनपद सदस्यों द्वारा उन्हें बहुमत से निर्वाचित किया गया था। इस निर्वाचन में एक अन्य उम्मीदवार संगीताबाई राठौर थी। इस निर्वाचन को म.प्र. पंचायत राज्य अधिनियम की धारा-122 के अंतर्गत संगीताबाई ने चुनौती दी थी। याचिका में ये कहा गया था कि पुष्पाबाई पाटीदार ने सक्षम प्राधिकारी का म.प्र. का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया था। उनका जन्म और शिक्षा ग्राम गादौला जिला प्रतापगढ़ (राज.) में हुई। इस कारण वे मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित स्थान के लिये निर्वाचित होने के लिये पात्र नहीं है। जब याचिका का सूचना पत्र मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पाबाई कन्हैया लाल पाटीदार को भेजकर जवाब लिया गया तो उन्होनंे जवाब में यह बताया कि उनका जन्म और शिक्षा राजस्थान में हुई है किन्तु विवाह उपरान्त वे मंदसौर जिले के ग्राम बरखेड़ा देवडूंगरी की निवासी हो गई है वह अब 25 वर्ष से म.प्र. की निवासी और पिछड़ा वर्ग की है। याचिकाकर्ता संगीताबाई के अभिभाषक प्रकाश रातड़िया का तर्क था कि जिस अभ्यर्थी का जन्म मध्यप्रदेश में नहीं हुआ है और मध्यप्रदेश के सक्षम प्राधिकारी का जाति प्रमाण पत्र नहीं है उसे आरक्षित पद पर निर्वाचित होने की पात्रता नहीं है। कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव ने उभयपक्ष द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं तर्कों पर विचार उपरान्त पारित अपने निर्णय के द्वारा जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की निर्वाचित अध्यक्ष पुष्पाबाई कन्हैया लाल पाटीदार का चुनाव अवैध एवं शून्य घोषित कर पद रिक्त घोषित कर दिया। कलेक्टर ने पाया कि आरक्षित पद पर निर्वाचित होने के लिये अभ्यर्थी का आरक्षित वर्ग का होना एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत होना आवश्यक है। पूर्व मे भी कांग्रेस जनपद सदस्यों द्वारा जनपद अध्यक्ष का पुतला जलाकर आरक्षण का गलत तरीके से लाभ उठाकर जनपद अध्यक्ष बने जिसको लेकर कांग्रेसी जनपद सदस्यों द्वारा मल्हारगढ़ जनपद के बाहर नारे बाज़ी करके जनपद अध्यक्ष के खिलाफ काफ़ी नारे बाज़ी करि थी

Check Also

देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया दीपावली मिलन समारोह खास

🔊 Listen to this रतलाम 20/Oct/2025 भारतीय जनता पार्टी का आज जो आधार है, वह …