रतलाम
15/Dec/2023
वर्ष 2019 मैं फरियादी सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रतलाम मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पोर्टल प्रभारी डी एल कसेरा द्वारा रिपोर्ट कि गई की अज्ञात आरोपी के द्वारा मध्यान भोजन कार्यक्रम पोर्टल पर बैंक खाता नंबर परिवर्तित कर शासन की राशि 65,266 रुपए यूजर आईडी पासवर्ड धोखे से प्राप्त कर राशि बैंक खातों में अंतरण कर धोखे से आहरण कर ली गई रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 758 /2019 धारा 420,409 ,467, 468 ,471, आईपीसी एवं 43, 65 आईटी एक्ट का पंजीकृत कर अनुसंधान में लिया गया था। अनुसंधान के दौरान सायबर सेल रतलाम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अनुसंधान करने पर बालाघाट निवासी सुनील देहरवाल पिता जियालाल देहरवाल उम्र 39 वर्ष निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे जाजपुर घाट बालाघाट का नाम सामने आया। आरोपी 2019 से पूर्व जनपद शिक्षा केंद्र आलोट जिला रतलाम में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था इस कारण से मध्यान भोजन पोर्टल को ऑपरेट करने का व्यवसाय ज्ञान आरोपी को था जिसका दुरुपयोग कर आरोपी के द्वारा गणेश स्वयं सहायता समूह ग्राम बायड़ी सैलाना जिला रतलाम की राशि धोखे से प्राप्त पासवर्ड से आईडी बदल कर स्वयं द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंक खाते में ट्रांसफर कर आहरण कर ली गई थी। विभाग द्वारा विभागीय जांच में आरोपी पर कार्रवाई कर सेवा से पृथक भी कर दिया गया है। अपराध घटित करने के बाद आरोपी ने अपना स्थानांतरण बालाघाट जनपद शिक्षा केंद्र में करवा लिया था वहां से बर्खास्त होने पर आरोपी कॉन्वेंट स्कूल का संचालन कर रहा था। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में थाना स्टेशन रोड रतलाम एवं सायबर सेल की सहायता से थाना प्रभारी भुवानी राम वर्मा के नेतृत्व में किया गया। फरार 2019 से फरार चल रहे सुनील देहरवाल पिता जियालाल देहरवाल उम्र 39 वर्ष निवासी बालाघाट की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 2019 से फरार चल रहे आरोपी सुनील देहरवाल को गिरफ्तार किया गया ।