प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का रतलाम जिले में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया, जिले में बसों की विशेष चेकिंग के लिए अभियान, कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप का भ्रमण कार्यक्रम, योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपनी खुशी व्यक्त की, विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप, सेडमैप तथा सूक्ष्म लघु मध्यम मध्यम मंत्रालय द्वारा रतलाम के शिक्षित युवाओं हेतु निशुल्क प्रशिक्षण 5 जनवरी से, बगैर परमिट चल रहे वाहनों के लिए परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी,

रतलाम,

29/Dec/2023

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का गुरुवार को रतलाम जिले में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। आमजन द्वारा श्री देवड़ा पर आत्मीयता के साथ पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न संगठनोंसंस्थाओंकार्यकर्ताओंआमजनों ने जिले में स्थान-स्थान पर श्री देवड़ा का पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया जिले के बड़ावड़ाजावराढोढर आदि स्थानों पर श्री देवड़ा का आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। उनके स्वागत अभिनंदन में विभिन्न स्थानों पर मंच लगाए गए थे जहां से पुष्प वर्षा की जा रही थी।

रतलाम,

29/Dec/2023

रतलाम जिले में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश अनुसार बसो की चेकिंग के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा जिला परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बस को चेक किया जाए। गंभीरता के साथ नियम विरुद्ध चलने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बस चेकिंग के दौरान उसकी फिटनेस विशेष रूप से देखी जाए। बीमा तथा पंजीयन की भी जांच की जाए। चेकिंग के दौरान अन्य बिंदुओं जैसे ड्राइविंग लाइसेंसओवरलोडिंगअनुमति प्राप्त मार्गों पर ही संचालन इत्यादि जांच भी विशेष रूप से की जाएगी।

रतलाम,

29/Dec/2023

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप 29 दिसंबर को रतलाम आएंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार श्री काश्यप 29 दिसंबर की प्रातः 1130 बजे बदनावर से प्रस्थान कर सातरूण्डा होते हुए रतलाम आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

रतलाम,

29/Dec/2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत बंजली में कक्षा 10वीं की छात्रा सीमा मचार ने लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत प्राप्त की गई राशि की जानकारी देते हुए कहा कि योजना से प्राप्त राशि से उसे पढ़ाई में बहुत मदद मिली है। इसी प्रकार ग्राम पंचेड में यात्रा के दौरान श्री बाबूलाल देवड़ा द्वारा आयुष्मान कार्ड से प्राप्त लाभ के बारे में बताया कि उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड की मदद से लाख रूपए का इलाज स्वयं के लिए निःशुल्क करवाया जा चुका है। और ग्राम पंचायत केलकच्छ में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभांवित आरती सोलंकी ने अपनी खुशी बयान की। इसी प्रकार अन्य हितग्राहियों ने भी शासन से मिली योजनाओं के फायदों को बताया।

रतलाम,

29/Dec/2023

जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 29 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें विकासखंड आलोट के ग्राम रावतखेड़ा तथा भीमविकासखंड जावरा के कामलिया तथा गोठड़ाविकासखंड पिपलोदा के धामेड़ी तथा राकोदाविकासखंड रतलाम के उमरथाना तथा जमुनियाविकासखंड सैलाना के बोरखेड़ा रामगढ़ तथा कोटडा शामिल है।

रतलाम,

29/Dec/2023

उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेडमैप तथा सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के प्रायोजन में रतलाम जिले के शिक्षित युवाओं हेतु सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण आगामी जनवरी से रतलाम में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में ब्यूटी पार्लरकंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटरडिजिटल मार्केटिंग एवं फूड प्रोसेसिंग ट्रेड में युवक युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। निर्धारित योग्यता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए जिला समन्वयक सेडमैप श्री विजय चोरे ने बताया कि प्रशिक्षण में सप्ताह का व्यवहारिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्मिलित है। जिसमें विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं चयन में सहायतासफल उद्यमी तथा व्यक्तित्व विकाससफल उद्यमी के गुण की जानकारीसंप्रेषण कलाकौशलमार्केट सर्वे की तकनीक तथा फील्ड मार्केटसर्वे प्रोजेक्टरिपोर्ट बनाने का मार्गदर्शनशासकीय योजनाओं एवं वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगारप्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि तथा जिले में स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों की जानकारीऋण प्रकरण तैयार करने में सहायतासंपूर्ण प्रबंधन सम्मिलित किया गया है। जैसे- मार्केटिंगसेल्सएकाउंट्सवित्तटैक्सेशन आदि के बारे में भी मार्गदर्शन दिया जाएग प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाना है जिससे कि वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके। प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक ट्रेड में 30-30 स्थान निश्चित है आवेदन प्राप्ति तथा जमा करने के लिए उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेडमैप के जिला समन्वयक के मोबाइल नंबर-9827214711 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा जिला व्यापार उद्योग केंद्र रतलाम से कार्यालय समय में संपर्क करके जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटोग्राफशैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अंतिम तिथि आगामी जनवरी के पूर्व  आवेदन जमा कर सकते हैं।

रतलाम,

29/Dec/2023

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि गुना हादसे में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि उनके क्षेत्र में बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरती जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव गुना दुर्घटना के प्रभावितों से भेंट के बाद गुना से लौटकर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि गुना हादसे के लिए दोषी आरटीओ गुना और सीएमओ गुना को निलंबित किया गया है। गुना हादसे के बाद समय पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध न कराए जाने के कारण नगर पालिका अधिकारी के निलंबन का कदम उठाया गया है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो का दायित्व निर्धारित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो यह भी ध्यान रखा जाएगा। यह संवेदनशील विषय है। इस संबंध में राज्य सरकार ने सजगता से ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए भी निर्देश दिए हैं। सभी जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध राज्य सरकार आवश्यक रूप से सख्त कार्रवाई करेगी।

 

Check Also

अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली

🔊 Listen to this अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली …