बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
29/Dec/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती पुलिस को सूचना मिला कि बुधवारी बाजार के पानी टंकी के पास तीन आरोपियों ने राजू लाल निवासी ग्राम पंचायत टेमर थाना सक्त्ती के ऊपर लाठी- डंडे से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पंहुचाएँ है इधर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल घायल को ईलाज कराने अस्पताल भेजा साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना करते हुए,एक आरोपी राहुल लाल यादव ग्राम पंचायत नंदेली को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जँहा से उसे जेल दाखिल कर दिया गया था।मामले के दो आरोपी फरार सज्जू खान और मानव सिदार घटना करके फरार हो गए थे, जिनकी पता तलाश की जा रही थी सक्त्ती पुलिस द्वारा लगातार फरार आरोपियों की सघन पतासाजी कर रही थी आरोपीगण अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गए थे, जिस पर सक्त्ती पुलिस टीम ने आरोपियो की तलाश में कोरबा, चांपा, रायगढ़ उनके रिश्तेदारो और दोस्तो के यहां छापेमारी की, गई साथ ही मुखबिर को सक्रिय किया गया घटना के आरोपी सज्जू खान के बारे में पुलिस को सुंदरगढ़ ओडिसा के एक गांव में छुपे होने की जानकारी मिलते ही ,तत्काल एक टीम वहां रवाना की गई, जहां से पुलिस की टीम ने पता तलाश और काफी मेहनत के बाद सज्जू खान को पकड़ लिया आरोपी ने अपना हुलिया बदलने दाढ़ी बाल कटवा दिए थे, और छुपकर रह रहा था, की कोई पहचान न ले।आरोपी सज्जू खान को वैधानिक करवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।