पुलिस द्वारा 04 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 लाख से अधिक का चोरी गया किया बरामद,

रतलाम 

26/Sep/2025,

पंकज मोतियानी नगर रतलाम थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरूद्ध सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपये कुल किमती करिबन 50 लाख 28 हजार रुपये की चोरी होने की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 696/2025 धारा 331(3),305(ए) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

टीम का गठन – पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम गायत्री सोनी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कारवाई करने के निर्देश एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी पर टीम को उचित पुरस्कार देने की उद्घोषणा की गई।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – पुस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। फरियादी एवं परिजनों से पूछताछ की गई। घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में पता किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फरियादी के घर में काम करने वाली अंजु उर्फ अंजना गोसर पति स्व. विकास गोसर निवासी सुभाष नगर थाना डीडीनगर रतलाम से बारिकी व गहनता से पुछताछ करते पहले आनाकानी की गयी तथा कुछ भी बताने को तैयार नहीं तथा अलग अलग पुलिस टीम द्वारा पृथक पृथक पुछताछ करते अपने कथन मे बार बारी त्रुटी कर अलग अलग बाते बतायी जो अंजु गोसर की भुमिका शंकास्पद होने से विस्तृत पुछताछ करते – करते जुर्म करना स्वीकार किया बाद गिरफ्तार का कारण बताकर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया बाद आरोपी अंजु उर्फ अंजना से पुछताछ कर आरोपीया अंजु उर्फ अंजना गोसर अपने आटो चालक अफजल पिता बाबुशाह निवासी खटीक मोहल्ला को देना बताया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपीया अंजु को साथ लेकर मेमो की तस्दीक में हाट की चौकी खटीक मोहल्ला पहुँचे जहाँ संदेही अफजल पिता बाबुशाह घऱ पर मिला जिससे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया बाद आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत् गिरफ्तार किया बाद चोरी गया मश्रुका आरोपी अफजल के घर से बरामद कर जप्ती पंचनामा बनाया गया बाद आरोपियो के कब्जे से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपये कुल किमती करिबन 50 लाख 28 हजार रुपये जप्त किये गये । विवेचना जारी है ।

मुख्य भूमिका – थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम निरीक्षक गायत्री सोनी , उनि ध्यान सिंह सोलंकी, उनि उदयभान राय, सउनि गोरचन्द परमार, सउनि दिलीप खाती, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, प्रधान आरक्षक ललिता कटारा, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक मोहन पाटीदार, आरक्षक लंकेश पाटीदार, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक कान्हा मेघवाल, आरक्षक मयंक चौधरी, आरक्षक जोय बारिया, आरक्षक नरपाल सिंह की पतारसी में रही।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …