रतलाम
27/Sep/2025
सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत रतलाम प्लेटफार्म नंबर 04 पर सांई श्री इंटरनेशनल एकेडमी,जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम,
लायंस क्लब रतलाम, समर्पण के संयुक्त प्रयासों से सांई श्री इंटरनेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एक डी आर एम माननीय अक्षय जी कुमार, श्री रविन्द्र श्रीवास्तव,सांई श्री इंटरनेशनल एकेडमी के प्राचार्य डॉ श्वेता विंचुरकर एवं विद्यालय परिवार,जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम से श्रीमती आभा शर्मा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम पैरा लीगल वालेंटियर पं. विजय हेमकांत शर्मा,जन अभियान परिषद, रतलाम रत्नेश विजयवर्गीय आदि समाजसेवी उपस्थित थे।