रतलाम
10/Sep/2025
पुलिस द्वारा सट्टे को 05 अड्डे पर दबिश 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14,700 रुपए जप्त बताया गया है की पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में संचालित अवैध गतिविधियों सट्टा, जुआ एवं नशाखोरी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सघन चेकिंग एवं दबिश की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने शहर के दो सट्टा अड्डों पर दबिश देकर कुल 05 सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
थाना स्टेशन रोड क्षेत्र
अंडा गली, डॉट की पूल पर सट्टा करते हुए अरबाज पिता अनवर खान उम्र 27 साल निवासी घाट की पुल रतलाम, गोपाल पिता धूलचंद जी बोरीवाल एवं हेमंत पिता सत्यनारायण सिंह राठौर को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों से ₹6,000 नगद एवं हिसाब-किताब की डायरी जप्त की गई।
थाना डीडी नगर क्षेत्र
अमृत सागर तालाब के पास मुक्तिधाम क्षेत्र में सट्टा करते हुए गोलू गवली एवं दिनेश गवली को पकड़ा गया। आरोपियों से ₹8,700 नगद एवं डायरी जप्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रतलाम पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।