डॉ भरत निनामा अस्थि रोग विशेषज्ञ को गोल्ड मेडल मिला

रतलाम

12/Oct/2025

राज्य स्तरीय इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की 43वि कॉन्फ्रेंस एम पी आइकॉन का आयोजन जबलपुर में किया गया । कॉन्फ्रेंस के दौरान देश के विभिन्न अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा सहभागिता की गई। कॉन्फ्रेंस में रतलाम जिले के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत निनामा ने पेपर प्रेजेंटेशन के लिए प्रतीकात्मक रूप से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। डॉ भरत निनामा ने क्लबफूट क्लिनिक रतलाम जो की पिछले 6 सालों से निःशुल्क संचालित कर रहें है । उसी पर आधारित पेपर प्रेजेंट डॉ निनामा ने किया था और पुरी टीम ने इनके काम कों बहुत सराहा और कहा कि शासकीय सेवा में इतना उत्कृष्ट कार्य बहुत कम देखने कों मिलता है , और जूरी की टीम ने गोल्ड मैडल के लिए चुना और भविष्य ऐसे कार्य करते रहने की सलाह और शुभकामनाएं दी । उनकी इस उपलब्धि के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर सहित सभी चिकित्सकों और स्टाफ ने शुभकामनाएं दी है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …