रतलाम
06/sep/2025
सैलाना थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा खेत से पानी की मोटर की केबल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके तारतम्य में सैलाना एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया द्वारा गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान चोरों पर नजर रखी जा रही थी, थाना सैलाना अन्तर्गत ग्राम हरसोला मे दिनांक 02.09.25 की रात्री मे गश्त के दौरान बकरे व सरिये चोरी करते हुए आरोपी प्रकाश उर्फ रोहित पिता रकमा भाभर उम्र 27 साल निवासी बईडा पाटड़ा थाना सरवन को हिरासत में लेकर पूछताछ में दो अन्य साथियों के भी चोरी में लिप्त होना पाया । जिनके विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । एस.डी.ओ.पी. सैलाना सुश्री नीलम बघेल व थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया के मार्गदर्शन में उनि.वीरसिंह देवड़ा,सउनि सोबान सिंघाड़, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई व आरक्षक फकीरचन्द व्दारा आरोपी प्रकाश से पुछताछ करने पर बकरे व सरिये चुराना तथा अपने साथी कमल भाभर व सुनील निवासी ग्राम बायड़ा पाटडा थाना सरवन के साथ मिलकर चौकी धामनोद क्षैत्र में राखी के त्यौहार के समय धामनोद के आसपास खेतों मे से कुए की मोटरों में लगी केबल चुराना बताया । साथी आरोपी कमल पिता जीवणा भाभर व सुनील पिता कारू भाभर निवासी पाटडा को हिरासत में लेकर आरोपीयों के कब्जे से छुपाकर रखी हुई खेतों मे कुए से चोरी की केबल 09-10 किलो वजनी बरामद की तथा केबल को छिलकर तार निकालकर फेरी वाले कबाड़ी को बेच दिये थे, उन केबलों के कवर को पानी से भरे हुए गड्डे मे छुपा दिये थे उन्हे भी बरामद किया गया। आरोपीयों जेल को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जो न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेजा गया ।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी सैलाना श्री सुरेंद्रसिंह गडरिया, उनि वीरसिंह देवड़ा, सउनि सोबान सिंघाड़, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक फकीरचंद सोलंकी।
रतलाम
06/sep/2025
अल्टो कार से भारी मात्रा मे अवैध शराब पकडने मे मिली आलोट पुलिस को बडी सफलता बताया गया है की अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अल्टो कार से अवैध शराब का परिहवहन करते आरोपी को पकडने मे सफलता मिली है।
04.09.2025 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते खेडी खामरिया रोड बायपास फंटा पहुचे जहाँ फोर्स की मदद से नाकाबन्दी के दौरान नागदा तरफ से एक मारुती सुजुकी अल्टो K 10 कार क्र. RJ 17 CC 1804 आती दिखी पुलिस को देखकर चालक ने वापस कार नागदा की तरफ पलटा कर नागदा तऱफ भागने लगा आगे चलकर रोड रोगमुक्तेश्वर मंदिर के पास कार को खाई मे उतार दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी दिलीप सिंह पिता रामसिंह निवासी मुंज थाना आलोट तथा भारतसिंह पिता कालुसिंह निवासी उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान भाग गये कार को चेक करते कार के अंदर भारी मात्रा मे अवैध शराब की पेटिया 11 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती , 02 पेटी देशा मसाला शराब तथा चार पेटी पावर 10000 बीयर भरी मिली जिस पर उक्त शराब की पेटियो तथा मारुती सुजुकी अल्टो K 10 कार क्र. क्र.RJ 17 CC 1804 को जप्त किया गया । फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, प्रआर. 528 अमित भावसार , आर 710 लोकेन्द्र शर्मा , आर 1076 जीवन सुहील ,आर. 400 अभिनन्दन सिंह आर. 02 सुनिल चुनारा, आर चालक 101 मनोज भट्ट, सराहनीय योगदान रहा है।