रतलाम
21/Jun/2024
पुलिस अधीक्षक जिला राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत निर्देशन मे टीम गठित की गयी थी। 19-06-2024 को विश्वनीय मुखबीर ने सुचना दिया कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर MP11ZD9229 पर दो व्यक्ति सफेद रंग के चीतकबरे कपडे पहने राजस्थान देवल्दी तरफ से नामली- पंचेड रोड से होकर बदनावर तरफ जाने वाले है जिनके पास मे ब्राउन शुगर पाऊडर रखा हुआ है । तत्काल घेराबंदी की जाये तो उन्हे पकडने में सफलता मिल सकती है । सूचना तस्दीक व कार्यवाही मे आरोपियों मलिक खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार एवम 02. शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार से ब्राउन शुगर (स्मैक) 55 ग्राम किमती करीबन 75000/- रुपये, दो मोबाइल फोन किमती करीबन 10000/- रुपये ,पल्सर मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-9229 किमती करीबन 80000/- रुपये, जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीबन 165000/- रुपये विधिवत जप्ती व गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। आरोपीयान से धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लिया गया जो आरोपीयो ने मामु नामक व्यक्ति निवासी देवल्दी (राजस्थान) से लाना बताया । थाना नामली पर अपराध क्रमांक 255/2024 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपीयान को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ पृथक की जाएगी।
रतलाम
21/Jun/2024
रतलाम जिले मे हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने व कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक व चोकी प्रभारी सालाखेडी उ नि मुकेश यादव के द्वारा अपनी टीम के साथ रात्री मे गश्त एवं गुण्डा बदमाशो, संदिगधो की चेकिंग के दौरान प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.06.24 को बजरंग नगर चौराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम रशीद खान मेव पिता साबीर खान मेव उम्र 43 साल निवासी नयापुरा रतलाम का होना बताया जिससे सघन पुछताछ करते उसने अपराध क्रमांक 929/23 धारा 457,380 भादवि मे दिनांक 24.10.23 की रात मे महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरुम सालाखेडी रतलाम से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रशीद द्वारा उसके घर मे से चोरी किये गये रूपयो मे से दो लाख रुपये नगदी, दो एन्ड्रायड मोबाईल फोन कीमती करीब 40 हजार रूपये, स्टीमेट बुक एक पाना जप्त किये गये ।
अपराधीक रिकार्ड – 1.थाना माणकचौक अप.क्रं. 10/2010 धारा 13 जुआ एक्ट 2.थाना माणकचौक के अप.क्रं.355/2010 धारा 4 क सट्टा एक्ट 3.थाना माणकचौक के अप.क्रं. 78/2013 धारा 13 जुआ एक्ट 4.थाना ओ.क्षेत्र रतलाम के अप.क्रं. 352/2020 धारा 13 जुआ एक्ट
रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक- 19.06.2024 को रेस्ट हाऊस चौराहा महू नीमच रोड जावरा थाना जावरा शहर जिला रतलाम से आरोपी अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर मे ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ 220 किलो ग्राम कीमती 4,40,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 215/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पीआर प्राप्त कर आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ जारी है । आरोपी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के लिये ट्रेक्टर व टेंकर का करता था प्रयोग ताकि किसी को शक न हो ।
रतलाम
21/Jun/2024
रतलाम मे विगत कुछ दिनों से इप्का फैक्ट्री के ठेका मजदूरों द्वारा अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। जावरा निवासी जीतू मालवीय द्वारा उस प्रदर्शन को रुकवाने के लिए कंपनी के एक अधिकारी से 5 लाख की डिमांड की गई थी। कंपनी की द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवम ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि साक्ष्यों के साथ शिकायत करने पर जीतू मालवीय के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।