Breaking News

अंधेकत्ल का किया पर्दाफाश- पुलिस टीम द्वारा तीन पिस्टल, मैग्जीन, 05 राउण्ड के साथ तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार-पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती का किया खुलासा – पुलिस के एक दिवस एक रोड अभियान के अंतर्गत फव्वारा चौक से डी मार्ट तक रोड की यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त-पुलिस द्वारा जिले के 43 धार्मिक स्थलों पर लगे 66 अवैधानिक लाउड स्पीकर हटाए

रतलाम

25/Sep/2024

थाना रावटी पर मर्ग क्रमांक 78/2024 धारा 194 बीएनएसएस का दर्ज किया गया था जिसकी जांच के दौरान मृतक बाला पिता बाबुलाल भाभर उम्र 40 साल निवासी कुवरपाडा की मृत्यु से संबंन्धित जाँच करते घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर मृतक बाला पिता बाबु भाभर की मृत्यु के संबंध मे जाँच हेतु सफीना फॉर्म जारी करने उपरांत शव का निरीक्षण कर नक्शा पंचायतनामा लेख किया गया । घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार कर मृतक बाला भाभर का पीएम कराया गया बाद दिनांक 23.09.2024 को मृतक बाला भाभर की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जो पीएम रिपोर्ट मे मृतक बाला के सिर व पेट पर किसी कठोर वस्तु से वार होने के कारण आई चोटों से मृत्यु होना लेख है। मृतक के परिजन बाबुलाल भाभर, कन्हैयालाल भाभर , गणेश मईडा के कथन लेखबध्द किए गए । परिजन जिन्होने कथनो में मृतक बाला भाभर के सिर व पेट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु से हमला कर हत्या होने के बारे में बताया । जिस पर से थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 499/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. का पंजीबध्द किया जाता है । अपराध सदर मे अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एसडीओपी महोदय  नीमल बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावटी के नेतृत्व में थाना रावटी सायबर सेल एवं सीसीटीवी की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी रावटी के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास के साक्ष्यों, मुखबिर सूचना, सीसीटीवी कैमरा एवं साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। इस क्रम में संदेहीयों अर्जुन पिता बापु गरवाल निवासी कुडी का टापरा तथा विरेन्द्र उर्फ विरू पिता मदन माल निवासी माला की बीड थाना रावटी जिला रतलाम से पुछताछ करते पर बताया कि मृतक बाला भाभर द्वारा दिनांक 21.09.2024 की रात मे पीएचई के सम्पवेल मे आरोपीयों अर्जुन गरवाल, विरेन्द्र उर्फ विरु तथा प्रभु खडीया को शराब पिते समय कमरे से बाहर जाने का बोलने पर अर्जुन गरवाल, विरेन्द्र उर्फ विरु तथा प्रभु खडीया द्वारा बाला पिता बाबुलाल भाभर को जान से खत्म कर देने की योजना बनाना बताया जाकर जुर्म करना स्वीकार किया व दोनो आरोपीयों द्वारा प्रभु पिता रामा खडीया निवासी मलवासी द्वारा भी उनके साथ मृतक बाला की हत्या मे शामिल होना बताया जाने पर आरोपी प्रभु पिता रामा खडीया निवासी मलवासी को भी विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों से विस्तृत पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा ।

रतलाम

25/Sep/2024

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.09.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की डेलनपुर तरफ से एक सफेद रंग की स्कोडा कार रतलाम तरफ आ रही है जिसमे तीन व्यक्ति है। जिनके पास पिस्टल रखी हुँई है। फोर्स व साक्षियो को तलब कर मुखबीर पंचनामा बनाया बाद पंचानो व हमराही फोर्स के रवाना होकर डेलनपुर तरफ जाते नंदलई फंटा रतलाम सैलाना रोड पर डेलनपुर तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखी जिसको हमराही पंचानो व आरक्षको की मदद से रोका और कार के अंदर देखा तो एक चालक व चालक के पास वाली आगे की सिट पर एक व्यक्ति एवं पीछे की सिट पर एक व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे कहा से आने व जाने के कारण के बारे मे पुछते संतोषप्रद जवाब नही दिया। कार स्कोडा कम्पनी की होकर कार के नम्बर प्लेट पर नम्बर MP-09-ZH-9871 अंकित थे। तीनो व्यक्तियो पर शंका होने से उनको कार से बाहर निकालकर उन तीनो से अपना नाम पता पुछते कार चालक ने अपना नाम दानिश अली पिता जाकिर अली उम्र 25 साल निवासी नयापुरा हाट रोड रतलाम ,चालक के पास मे आगे की सीट पर बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम जावेद उर्फ गोलु पिता नोशाद खान उम्र 33 साल निवासी 16 शहर सराय रतलाम,पीछे की सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अहमद हुसैन पिता इस्माईल शाह फकीर उम्र 30 साल निवासी ताल नाका जावरा का होना बताया । तीनो की अलग अलग जामा तलाशी लेते दानिश अली के कमर के पास जिंस में फंसी हुई एक लोहे की .32 एमएम काले रंग की पिस्टल मिली । जिस पर काले रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है जिसे चेक करते पिस्टल की मैग्जीन में तीन जिंदा कारतूस जिनके पैंदे पर KF 7.62 टंकित था मिले ।जावेद उर्फ गोलुकी जामा तलाशी मे उसके कमर के पास टी-शर्ट के नीचे जिंस में फसी हुई एक लोहे की .32 एमएम काले रंग की पिस्टल मिली । जिस पर काले रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है जिसे चेक करते पिस्टल की मैगजीन में एक जिंदा कारतूस मिला जिनके पैंदे पर KF 7.62 टंकित था ।अहमद हुसैन की जामा तलाशी मे उसके दाहिने साईड वाली कमर के पास शर्ट के नीचे जिंस में फसी हुई एक लोहे की .32 एमएम काले रंग की पिस्टल मिली । जिस पर मेहरुन रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है । हत्था के दोनो तरफ बीच मे स्टार बना है जिसे चेक करते पिस्टल की मैगजीन में एक जिंदा कारतूस मिला जिनके पैंदे पर KF 7.62टंकित था ।तीनो व्यक्तियो से अपने पास पिस्टल व जिदां कारतुस रखने के लाईसेंस के बारे मे पुछते तीनो ने नही होना बताया जो तीनो आरोपियो का उक्त कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होने से उनके कब्जे से मिली तीनो पिस्टले मय मैगजीन व पांच जिन्दा कारतूस बिना लायसेंसी की होकर अवैध होने से तीनो पिस्टलो मय मेग्जिन व पांच जिंदा कारतुसो को पंचानो के समक्ष विधिवत जप्त कर जप्ति पंचनामा बनाया गया । उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक – 662/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं पिस्टल के सम्बन्ध पुछताछ की जा रही है एवं उक्त आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड सर्च किये जा रहे है ।

रतलाम

25/Sep/2024

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे दिनांक 23.09.2024 को मुखबिर सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मउङीपाडा में रामचंद्र पिता मेघा सिंगर ने अपने घर के पीछे के खेत में बीच-बीच में गांजे के पौधे लगा रखे हैं मुखबीर की सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई वह ग्राम मउडीपाडा में आरोपी रामचंद्र सिंघाड के घर के पीछे के खेत से गांजे के 30 नग हरे पौधे कुल 7 किलो 817 ग्राम वजनी कीमती करीब 80000 रुपए के जप्त किए गए आरोपी रामचंद्र सिंघाड फरार हो गया व घर पर नहीं मिला। जिस पर अपराध क्रमांक 710/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

रतलाम

25/Sep/2024

दिनांक 24.09.2024 को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, होतीलाल विश्वकर्मा, कमल परमार , लक्ष्मण सिह, मोहन धार्वे , अजय चौहान , गोपाल डाबी व नगर निगम रतलाम टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए एक दिवस एक रोड अभियान के तहत आज दिनांक 24.09.24 को फव्वारा चौक से डी-मार्ट तक के मार्ग पर अव्यवस्थित रुप से लगे वाहन, चालको, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी वालो , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को दुकानदारो को समझाईस देकर हटवाया जाकर फव्वार चौक से डी-मार्ट तक के मार्ग को यातायात के लिए सुगम व सूचारु किया गया । यह अभियान रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा । अभियान में यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे ।

रतलाम

25/Sep/2024

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर अवैधानिक रूप से लगे लाउड स्पीकर उतरवाने के निर्देश दिए गए । इसी तारतम्य में आज दिनांक 24.09.24 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले भर में 43 धार्मिक स्थलों से कुल 66 अवैधानिक रूप से लगे लाउड स्पीकर हटाए गए।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …