रतलाम
28/Oct/2025
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आदतन अपराधियों, विशेषकर कंजर गिरोह के सदिग्ध मूवमेंट पर सतत निगरानी रखने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) विवेक कुमार के मार्गदर्शन में थाना जावरा शहर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

26/10/2025 को थाना जावरा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति फोर-व्हीलर (इको कार) में जावरा क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी राजू लाल कंजर ने बताया कि वह अपने साथी चंद्रपाल कंजर के साथ चोरी करने के उद्देश्य से जावरा आया था।

आरोपी ने स्वीकार किया कि लगभग 20-25 दिन पूर्व दोनों ने ग्राम कराड़िया से एक भैंस, दो पाड़ियां एवं एक बछड़ा चोरी किया था, जिन्हें देवगढ़ के जंगल में छुपाकर रखा था। उक्त पशु ₹80,000 में बेचे, जिसमें ₹35,000 राजू लाल ने अपने पास रखे और ₹45,000 चंद्रपाल को दिए। आरोपी ने बताया कि ₹40,000 की राशि उसने ग्राम राजल व खजूरी देवड़ा के बीच रोड किनारे शनि व सगस बाबूजी मंदिर के पास पड़ी ईटो में छिपा रखी है।

आरोपीगण आदतन अपराधी हैं जो राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इनके विरूद्ध पूर्व से जिला रतलाम, मंदसौर तथा झालावाड़ में अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाः थाना जावरा शहर एवं थाना बरखेड़ा पुलिस टीम ने तत्परता, सतर्कता एवं सूझबूझ से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कई पुराने अपराधों का खुलासा किया है।


रतलाम
28/Oct/2025
रतलाम पुलिस द्वारा अमानक साइलेंसर वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कारवाई, 125 दोपहिया वाहनों को चेक कर 25 अमानक साइलेंसर जप्त किए गए। बता दे की पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक् राकेश खाखा के निर्देशन में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक यातायात आन्नद स्वरुप सोनी द्वारा हमराह फोर्स थाना प्रभारी यातायात का.निरीक्षक राजशेखर वर्मा, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सउनि. सर्वेश द्विवेदी, प्रआर. 222 धीरेंद्र दीक्षीत, आर. 759 नरेंद्र चौरे,आर. 1052 भगतसिंह, सै. 1102 विजय गोमे द्वारा शहर रतलाम मे वाहन चैकिंग के दौरान 100 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 22 अमानक फटाकेदार सायलेंसर पाये जाने पर चालानी कार्यवाही कर जप्ति कि कार्यवाही की गई, इसी प्रकार जावरा यातायात चौकी से चौकी प्रभारी सुबेदार मोनिका ठाकुर, सउनि. समरथ वर्मा व हमराह फोर्स के द्वारा जावरा शहर मे वाहन चैकिंग के दौरान 25 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 03 अमानक फटाकेदार सायलेंसर पाये जाने पर जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई । यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी ।

रतलाम
28/Oct/2025
अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता सुधार हेतु रतलाम रेंज में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण-महिला अपराधों से संबंधित प्रकरणों में प्रायः प्रथम सूचना रिपोर्ट में समुचित धाराओं के अभाव, अनुसंधान की कमियों तथा अभियोजन कार्यवाही के दौरान साक्ष्य एवं साक्षियों के परीक्षण में बरती गई लापरवाही के कारण आरोपियों को संदेह का लाभ प्राप्त होता है, जिसके परिणामस्वरूप न्यायालयों द्वारा दोषमुक्ति के निर्णय पारित किए जाते हैं।

इसी गंभीर विषय को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज निमिष अग्रवाल के निर्देशन में रतलाम रेंज के तीनों जिलों — रतलाम, मंदसौर एवं नीमच के विवेचना अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र का आयोजन दिनांक 27.10.2025 को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम, रतलाम में किया गया। प्रथम सत्र का आयोजन दिनांक 06.10.25 को किया गया था। द्वितीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री निमिष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थी विवेचकों को प्रशिक्षण का उद्देश्य समझाया गया तथा महिला अपराधों की विवेचना के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं कानूनी बारीकियों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पांच प्रमुख विषयों पर विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा व्याख्यान एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया है।।
सायबर अपराध एवं शिकायतों पर कार्यवाही सायबर सेल प्रभारी प्रआर मनमोहन शर्मा, आरक्षक हिम्मत सिंह आर विपुल भावसार एवं मयंक व्यास द्वारा विवेचकों को मोबाइल, सोशल मीडिया एवं वित्तीय धोखाधड़ी जैसे सायबर अपराधों की जांच की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।
साथ ही CEIR पोर्टल, CDR विश्लेषण एवं डिजिटल साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पर व्यावहारिक जानकारी दी।
2️⃣ *नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधान —* नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री योगेश तिवारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रमुख प्रावधानों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया।
साथ ही विवेचना अधिकारियों को बताया कि नवीन कानूनों के अंतर्गत अपराध पंजीयन, गिरफ्तारी एवं साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया में क्या प्रमुख परिवर्तन हुए हैं।
3️⃣ *महिला संबंधी अपराधों की विवेचना की प्रक्रिया —* उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) श्री अजय सारवान द्वारा।
उन्होंने दहेज, घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट आदि प्रकरणों की विवेचना में संवेदनशीलता एवं कानूनी सटीकता पर विशेष बल दिया।
साथ ही महिला पीड़िताओं के बयान दर्ज करने, परामर्श एवं मेडिकल साक्ष्य संकलन के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों पर भी मार्गदर्शन दिया।
4️⃣ *फॉरेंसिक साक्ष्य एवं वैज्ञानिक जांच की भूमिका —* एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल द्वारा।
उन्होंने विवेचना में भौतिक, जैविक एवं डिजिटल साक्ष्यों के संरक्षण और वैज्ञानिक विश्लेषण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
साथ ही यह बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट कैसे अभियोजन को सशक्त बनाती है और न्यायालय में साक्ष्य की विश्वसनीयता बढ़ाती है।
5️⃣ *एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराधों की विवेचना —* जिला अभियोजन अधिकारी श्री गोल्डन रॉय द्वारा।
उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तलाशी, जब्ती, सीलिंग एवं नमूना परीक्षण की कानूनी प्रक्रिया को विस्तार से बताया।
साथ ही न्यायालय में अभियोजन प्रस्तुति के दौरान किन दस्तावेज़ों और गवाहियों का विशेष महत्व होता है, यह भी स्पष्ट किया।
इस प्रशिक्षण में रतलाम, मंदसौर एवं नीमच जिलों से 06 उप निरीक्षक, 06 सहायक उप निरीक्षक एवं 12 प्रधान आरक्षक सहित कुल 24 विवेचना अधिकारियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण सत्र के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों की समझ एवं अधिगम का मूल्यांकन करने हेतु एक टेस्ट भी लिया गया। टेस्ट में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
Bharat24x7News Online: Latest News