थाना नाहरगढ पुलिस को मिली बडी सफलता वाहन चेकिंग के दौरान एक सेन्ट्रो कार से 40 किलो 400 ग्राम एसेटिक एन हाईड्राईड मय आरोपी के पकडा 

 मंदसौर,

राजेंद्र दायमा जिला रिपोर्टर

09/जंनवरी/2023,

मंदसौर मे जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देश के पालन व अति0पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम कुमार सौलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) मंदसौर नरेन्द्र कुमार सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक  गिरीश जेजुरकर और उनकी टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक सेन्ट्रो कार से 40 किलो 400 ग्राम एसेटिक एन हाईड्राईड मय आरोपी के पकडा  07.01.2023 को आदेशानुसार जिले मे सघन वाहन चेकिंग चल रही थी व थाना नाहरगढ पर जग्गाखेडी डिगाव माली आमरोड बंद दुकान के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी जो दौराने वाहन चेकिंग सेन्ट्रो कार क्रमाक एमपी 09 सीबी 7257 को चेक करते उसमे एक सफेद कट्टे मे रखी प्लास्टिक की केन मे 40 किलो 400 ग्राम एसेटिक एन हाईड्राईड मिला जो तरल पदार्थ अवैध मादक पदार्थ अफीम से ब्राउन शुगर आदि का निर्माण करने मे मुख्य रुप से उपयोग किया जाता है । जो मौके पर आरोपी रफीक पिता अब्दुल मंसुरी उम्र 42 साल निवासी खुजरी रुण्डा थाना गरोठ जिला मंदसौर के कब्जे वाली सेन्ट्रो कार से उक्त एसेटिक एन हाईड्राईड एनडीपीएस के अन्तर्गत विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व थाना नाहरगढ पर अपराध क्र 09/23 धारा 9ए,25ए,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया आरोपी रफीक ने पुछताच मे बताया की जाहीद पिता मुंशी खां निवास सोनगरी से उक्त केमिकल लाया था तथा शाजीद पिता शहजाद निवासी पिडावा जिला झालावाड राजस्थान को देने जा रहा था । गिरफ्तारशुदा आरोपी रफीक को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर पीआर प्राप्त किया पुलिस टिम गठीत की जाकर आरोपी से फरार आरोपीयो की तलाश हेतु विवेचना जारी । जप्त मश्रुकाः- 40 किलो 400 ग्राम एसेटिक एन हाईड्राईड किमती 160000 मय सेन्ट्रोकार कार क्रमाक एमपी 09 सीबी 7257 किमती 400000 रुपये गिरफ्तार आरोपीः- रफीक पिता अब्दुल मंसुरी उम्र 42 साल निवासी खुजरी रुण्डा थाना गरोठ जिला मंदसौर फरार आरोपीः- 01-जाहीद पिता मुंशी खां निवास सोनगरी 02- शाजीद पिता शहजाद निवासी पिडावा जिला झालावाड राजस्थान सराहनीय कार्य पुलिस टीमः- गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी थाना नाहरगढ, सुभाषचन्द्र गिरी चन्द्रपालसिह तोमर ,प्रआर 343 कैलाश बघेल ,प्रआर 290 जितेन्द्र सिह,आर 705 लखन धनगर ,आर 311 महेन्द्र सिह ,आर(चा)411 लियाकत मेव की सराहनिय भुमीका रही है ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …