रायपुर (छ. ग.)
12/Jan/2023
महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो
कबाडियों पर कार्यवाही हेतु चंद्रशेखर परमा एवं लीलाशंकर कश्यप के नेतृत्व में 04 टीम का गठन किया गया था। कबाड़ी संजय सुर्यवंशी से 385 किलोग्राम एवं मोहर सिंह राठौर से 725 किलोग्राम एवं कृष्ण कुमार बरेठ से तार, सरिया कुल कीमती 44450 रुपये का कबाड़ बरामद किया गया, कबाड़ी संजय सूर्यवंशी, मोहर सिंह राठौर एवं कृष्ण कुमार बरेठ के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ धारा 379 भादवि एवं लोक संपत्ति को नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत् कार्यवाही की गई, संजय सूर्यवँशी एवं मोहर सिंह राठौर का गुमास्ता लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। कबाड़ियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कबाड़ियों पर कार्यवाही करने हेतु चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, बा.वि.अ.अ.इ. एवं लीलाशंकर कश्यप, अनु. अधि. पुलिस चांपा के नेतृत्व में 04 टीमोें का गठन किया गया था जिनके द्वारा कबाड़ी संजय सूर्यवंशी, ग्राम खोखरा एवं मोहर सिंह उर्फ सोनू राठौर निवासी केरा रोड जांजगीर के यहॉ छापामार कार्यवाही की गई। छापामारी के दौरान ग्राम खोखरा निवासी संजय सूर्यवंशी के यहॉ रेड कार्यवाही किया गया जहॉ उसके कब्जे से बिजली के तार 80 नग कटा हुआ, तांबे का तार कटा हुआ, प्रधानमंत्री सड़क योजना का बोर्ड, एंगल, मोड़ संकेतक,स्पीड ब्रेकर बोर्ड, बिजली पोल, सपोर्टर, नट बोल्ट एंगल क्लेम, जेआई पाईप कुल 385 किलोग्राम कुल कीमती 18000 रुपये बरामद किया गया एवं उसके सहयोगी कृष्ण कुमार बरेठ से ताँबे का तार, एंगल, छड़, सरिया कुल कीमती 2000 रुपये बरामद कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/ धारा 379 भादवि एवं लोक संपत्ति को नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत् कार्यवाही की गई। इसी प्रकार मोहर सिंह राठौर निवासी केरा रोड जांजगीर के दुकान में चोरी के समान रखने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ एलुमिनियम बिजली तार, पुराना सबमर्सिबल पम्प एवं लोहे का अन्य समाग्री कुल 725 किलोग्राम कीमती 24450 रुपये बरामद कर धारा 41(1-4) जाफौ/ धारा 379 भादवि एवं लोक संपत्ति को नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत् कार्यवाही की गई। साथ ही संजय सुर्यवंशी एवं मोहर सिंह राठौर का गुमास्ता लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी चांपा, उनि अवनीश श्रीवास, थाना प्रभारी बिर्रा, उनि ओमप्रकाश कुर्रे, थाना प्रभारी अकलतरा, उनि सनत मात्रे, थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि दिलीप सिंह, चौकी प्रभारी पंतोरा एवं टीम के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों का योगदान रहा।