आलोट कस्बे की अजुंमन कालोनी से 24 जुआरियों को जुंआ खेलते पुलिस ने धरदबोचा

रतलाम,

25/05/2023, 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदारके मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के द्वारा थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को जुआ सट्टा जैसी अनैतिक गतिविधियो पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे आलोट थाना प्रभारी तत्काल चार पुलिस टीम घटित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । रात्री में सूचना मिली कि अंजुमन कालोनी जमात खाना पर करीब 25 बदमाश अलग- अलग गुट बनाकर जुआ खेल अवैध लाभ कमा रहे है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आलोट द्वारा टीम के साथ दबिश देकर मौके से 25 आरोपीयो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बदमाशो के कब्जे से जुआ खिलाने के लिये उपयोगी मे लाये गये ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी बीस हजार रुपये जप्त किये गये । उक्त बदमाशो मे कई आदतन अपराधी भी पकडे गये है । थाना वापसी पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । बदमाशो के खिलाफ अपराध क्र. 313/23,314/23,315/23,316/23 धारा 13 जुआ एक्ट । 1. शहीद पिता शब्बीर खां निवासी अंजुमन कालोनी 2. हाफीज पिता रसीद खा 3. ईमरान पिता भुरु खां निवासी मेवातीपुरा 4. अस्फाक पिता बाबू खा 5. समीर पिता मुस्ताक शाह 6. तोसिफ पिता रफीक 7. जलील खां पिता मजीद 8. ईरफान पिता रफीक 9. जुनेद पिता मोहम्मद रसीद फकीर मोहल्ला 10. अरबाज पिता अज्जु निवासी खुदवाडी मोहल्ला 11. शादिक पिता शाकीर 12.सरफराज पिता मोहम्मद हुसैन 13.फारुख पिता शाबीर 14.भय्यु पेन्टर पिता जाफर 15.पप्पु भाई पिता छोटु खां निवासी बडोद 16.ईरसाद पिता असलम मेवाती मोहल्ला 17.सरफराज पिता युसुफ शाह 18. सलमान पिता आजाद खां निवासी नागेश्वर रोड 19. समीर पिता सलीम शाह 20. जिलानी पिता पप्पन शाह निवासी जावरा 21. ईरफान पिता हामिद हुसैन निवासी खेडी रोड 22.शाहरुख पिता मुस्ताख खान निवासी आलोट, 23.बद्रीलाल पिता धन्नालाल बलाई निवासी अंजुमन कालोनी आलोट 24.पियुष सांखला पिता कैलाश सांखला निवासी बडोद 25. अरुण पिता श्रीलाल मालवीय निवासी अंजुमन कालोनी आलोट आपराधिक रिकार्ड- आरोपी बद्रीलाल मालवीय के विरुद्ध थाना आलोट पर कुल 09 प्रकरण,आरोपी सलमान मेवाती के विरुद्ध कुल 05 प्रकरण ,पीयुश सांखला के विरुद्ध 04 प्रकरण ,सादिक शाह के विरुद्ध 02 प्रकरण विभिन्न धाराओ मे प्रकरण पंजीबद्ध है । जप्त मश्रुका 1.कुल 21 मोबाईल किमती एक लाख पचास हजार रुपये 2.कुल नगदी बीस हजार 3. तास के पत्ते चार गड्डी, – सराहनीय कार्य :- निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, रावरसिंह, एल.एन.गिरी, दिव्या पारासर, देवीलाल गुर्जर, कोदरसिंह चारेल,राधेश्याम चौहान, ,राजेश पंवार , हरिशंकर , अंकित काला, अंतिम चौहान, राजेश चौधरी,राजेश पंवार,सुगडसिंह ,शक्तिपालसिह सिसोदिया, शौकिनसिंह , ,भुपेन्द्र, विक्रम चौधरी, कमलसिंह, धर्मेन्द्र यादव ,म.आर.मनीषा भाल,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …