सक्त्ती (छ. ग.)
26/05/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले क्षेत्र के हसौद थाना मे फरियादी ने आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.मई.2023 के रात करीबन 09:00 बजे खाना खाकर घर के बरामदे में पूरा परिवार सो रहे थे कि आरोपी सत कुमार लहरे घर अंदर घुस कर बरामदे में आ गया एवं मेरी नाबालिक लड़की बरामदे में सो रही थी रात्रि करीबन 01:00 बजे जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में आरोपी के विरुद्ध धारा 450 376 भादवि 04 पाक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराने पर उनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में आरोपी सत कुमार लहरे उम्र 19 साल साकिन झरप थाना हसौद जिला सक्त्ती को दिनांक 25.मई.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।