श्योपुर,
26/Nov/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट ,
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने सहकारी समितियों पर किसानो के लिए नगद खाद वितरण की मांग की है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ को श्योपुर की सहकारी समितियों पर नगद खाद वितरण का आदेश देना चाहिए । जिला मुख्यालय पर स्थित मार्कफेड के गोदाम पर सर्दी में किसानों को सुबह 3:00 बजे से ही केवल टोकन लेने के लिए लाइन में लगने को मजबूर हो रहे हैं इसलिए जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को नगद खाद बांटा जाए व खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करके किसानों को राहत दी जाए ,