सक्त्ती (छ. ग.)
13/04/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
सक्त्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धुईचुआ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व शासकीय आर्वेदिक औषधीलाय केन्द्र बरपाली कला का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में लैब, ओपीडी, मरीज वार्ड, प्रसव कक्ष, ईडीडी चार्ट का अवलोकन किया। वही कलेक्टर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धुईचुआ की निरीक्षण के दौरान अच्छा डिलीवरी कराने व साफ सफाई व्यवस्था अच्छे मिलने पर पुरे स्टॉप की तारीफ की और उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित कराए। यहाँ आने वाले मरीजों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था तथा यहां आने वाले मरीजों को शासन की योजनाओं के तहत लाभान्वित करते हुए बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज बहुत उम्मीद के साथ अपना उपचार कराने आते हैं। उन्हें पर्याप्त सुविधाएं मिलनी चाहिए और समय समय पर जनचौपाल एवं रात्रि चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नजुल तहसीलदार सक्त्ती पंकज सिंह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।