Breaking News

पत्रकार वार्ता कर सरपंच ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खंडन पंच ने किया था मारपीट के मामले में थाने में शिकायत,

रायपुर (छ. ग.)

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो,

10//04/2023,

जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा सरपंच छोटेलाल भरद्वाज ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि नंदू सिदार पंच द्वारा मेरे ऊपर मारपीट करने का जो थाने में शिकायत किया है वह बेबुनियाद एवं निराधार है। उस दिन पंचायत भवन में बाजार नीलामी को लेकर बैठक चल रहा था उसी दौरान रोड तरफ से हल्ला सुनाई दिया तो हम लोग बाहर निकले तो देखा कि एक मोटर साइकिल गिरा है वहां नंदू उपस्थित था।और हम लोग समझाकर भेज दिया मेरे द्वारा उसके साथ कोई मारपीट एवं गाली गलौज नही किया गया है।इस वक्त मैं सरपंच होने के अलावा प्रगतिशील सतनामी समाज का जिलाध्यक्ष,सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष आदि पदों पर हूँ और भाजपा से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिम्मेदार पद पर आसीन हूँ इसलिए मेरे विरोधियों द्वारा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और मुझे बदनाम किया जा रहा है। तो वहीं उनके पुत्र ने बताया कि मेरे खिलाफ भी मारपीट का नंदू सिदार ने आरोप लगाया है जबकि उस दिन मैं बिलासपुर में था चाहे तो मेरा लोकेशन चेक कर सकते हैं उस दिन मैं अपने गाड़ी के काम से बिलासपुर गया हुआ है। तो वही एक पंच प्रतिनिधि ने भी मीडिया में बयान दिया कि सरपंच एवं उसके पुत्र के ऊपर नंदू ने जो मारपीट का आरोप लगाया है वो बिल्कुल गलत है एवं निराधार है नंदू पंच के साथ मारपीट नही किया गया है। मारपीट के साथ बेजाकब्जा का भी सरपंच के ऊपर लगा है आरोप, ओड़ेकेरा के जिस जगह पर बेजाकब्जा करने का आरोप सरपंच के ऊपर लगा है वहाँ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे थे और उस जगह पर अभी वर्तमान में बैगन की फसल लगाने की तैयारी चल रही है। जिसने फसल लगाने की तैयारी की है उससे जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मैं गांव के ही सात किसानों से ठेका लेकर फसल लगा रहा हूँ और लगभग आठ से दस एकड़ के भूमि है। तथा इसमें से कुछ भूमि पट्टा वाला है और कुछ निजी जमीन है। सरपंच के द्वारा बेजाकब्जा नही किया गया है। नंदू सिदार पंच जिसने मारपीट का आरोप सरपंच उसके पुत्र एवं भाई पर लगाया है वो भी अपने बातों को लेकर अड़ा हुआ है और पीट पर लगे चोट के निशान को भी दिखाया। खैर कौन सही बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है ये जांच का विषय है लेकिन यह पूरा मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …