सक्ती ( छ. ग.)
21/02/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
हसौद-सक्ती जिला स्तरीय संविधान सामान्य ज्ञान परीक्षा जो कि विगत 25 जनवरी मतदाता दिवस के दिन सक्ती जिले के 16 विद्यालय एवं महाविद्यालयों में आयोजित किया गया था जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन विटो पॉवर ग्रूप द्वारा ग्राम हसौद के सामुदायिक भवन में रखा गया था। कार्यक्रम में परीक्षा दिलाने वाले सैंकड़ो छात्र- छात्रा अपने अभिभावक के साथ पहुंचे थे मंच संचालन कर रहे शिक्षक शांति कुमार सर ने बताया कि इस परीक्षा में ऐतिहासिक रुप से हजारों बच्चों ने भाग लिया है। पंकज भार्गव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के शुरूवात देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किये इसके बात सबने संविधान की प्रस्तावना पढी इसके बाद अतिथियों का उद्बबोधन हुआ कार्यक्रम में परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा के संबंध संबंधों अपने विचार रखे चक्रधर मैत्री ने कहा कि प्रश्नों की संख्या अधिक होनी चाहिए सूरज ने कहा कि परीक्षा का बहुत अच्छा आयोजन रहा था ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। चूकि 25 जनवरी आयोजित किये गये परीक्षा में अनेक विद्यार्थियों के समान अंक थे जिसके परीक्षा परिणाम घोषित करते समय यह स्पष्ट कर दिया गया था मेरिट सूची पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में ही तय किया जाएगा इसलिए दस प्रश्न की लिखित परीक्षा टॉपर छात्रों के लिए कार्यक्रम स्थल पर पुनः आयोजित कि गई जिसमें विद्यालय स्तर पर मोनिका नरियरा से प्रथम आई इनको तीन हजार रुपये नगद,प्रशस्ति पत्र, संविधान की बड़ी पुस्तक प्रदान किया गया द्वितीय आए विरेन्द्र जांगडे कुटराबोड और यादराम अमेराडीह को दोनो को दो दो हजार नगद संविधान कलैंडर और प्रशस्ति पत्र दिया गया तृतीय स्थान पर रहे प्रेरणा चिस्दा, ट्विंकल सकर्रा, हर्ष मल्दा को प्रत्येक को एक एक हजार नगद संविधान की छोटी पुस्तिका प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी तरह महाविद्यालय स्तर पर प्रथम रहे विनय कुमार हसौद को पांच हजार नगद संविधान की बडी पुस्तक प्रशस्ति पत्र दिया गया द्वितीय स्थान पर रहे निधी पिहरीद और चक्रधर मैत्री छतौना को दोनो को तीन-तीन हजार रुपये नगद संविधान कैलेन्डर प्रशस्ति पत्र दिया गया तृतीय स्थान पर रहे सूरज बघेल सकराली, हेमकुमार बड़े सीपत कन्हैया चौहान सिरियाडीह प्रत्येक को एक एक हजार रुपये नगद संविधान की छोटी पुस्तिका प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अपनी संस्था में टॉप करने वाले लगभग पचास छात्रों को पेन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गौरी शंकर जागृति जी वित्त अधिकारी पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ अरविंद जगदेव जी असिस्टेंट प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय नगरदा, राजू पटेल असिस्टेंट प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय सारागांव, धजाराम लहरे प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद, पंकज भार्गव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपाली, बिरेन्द्र धिरहे प्रधानपाठक शासकीय माध्यमिक शाला चिस्दा, ईश्वरी कुर्रे शिक्षक एवं संचालक आईपीके नवोदय कोचिंग क्लास हसौद मालखरौदा, शेखर खुंटे संचालक ईमैक्स कम्प्युटर एजुकेशन हसौद, ज्ञान सर संचालक ज्ञान आईसीएस कोचिंग सेंटर हसौद, तरुण भारद्वाज जिला अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सक्ती, कमल भार्गव जी एवं संतोषी रात्रे जी सामाजिक कार्यकर्ता हसौद परिक्षेत्र, राजेश्वरी भारद्वाज अध्यक्ष बिहान क्लस्टर संगठन हसौद, जैनेन्द्र शुक्ला कियोस्क एवं आधार पंजीकरण केंद्र हसौद, परमानंद जांगडे, विजय निराला, संदीप मनहर, सतीश जाटवर, मिथुन जाटवर, खेमराज कश्यप, तेजेन्द्र सिंह, राजा रात्रे सामजिक कार्यकर्ता हसौद परिक्षेत्र, चन्द्रशेखर निराला पत्रिका प्रतिनिधि हसौद और सूरज टंडन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से उपस्थित थे। अधिवक्ता भजन लाल पालक के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विटो पॉवर ग्रूप हसौद के द्वारा किया गया। डॉक्टर अरविंद जगदेव-देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है ताकि बच्चे तार्किक हों सके और वैज्ञानिकता की ओर आगे बढ़ें इसके लिए सबसे अधिक जरूरी है कि सभी संविधान को जाने समझे और माने। गौरी शंकर जागृति – यदि अपने लक्ष्य पर अडिग रहें जूनूनी रहें तो आप जो चाहते हैं पा लेंगे। बिरेन्द्र धीरहे – यह काम सरकार का है कि वे अपने नागरिकों को संविधान की जानकारी दे स्कुली पाठ्यक्रम में संविधान को शामिल करना चाहिए। सुनिल भारद्वाज – संविधान और दैनिक जीवन के संबंध में सामान्य जानकारी रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ईश्वरी कुर्रे-आईपीके नवोदय कोचिंग सेंटर से प्रतिवर्ष 30 विद्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है पिछले वर्ष 27 बच्चों का नवोदय सैनिक स्कूलों में चयन हुआ था संदीप कुमार-इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मन में संविधान और समान्य जानकारी के प्रति रुझान बढेगी और भविष्य में जब वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे तो प्रेरणा लेंगे।